Today Hind Times

post

एनएमसीएच में 24 व पटना एम्स में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत , मरने वालों में 19 सिर्फ पटना के

एनएमसीएच में 24 व पटना एम्स में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत , मरने वालों में 19 सिर्फ पटना के

टीएचटी डेस्क पटना । कोरोना के तांडव से बिहार हिल चुका है । सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में मरने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ चुकी है । हालांकि प्राइवेट अस्पताल वाले किसी तरह का कोई भी बुल्लेटिन जारी नहीं कर रहा है । शुक्रवार, 23 अप्रैल को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना में 24 व पटना एम्स में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई । जिसमें 19 करने वाले कोरोना पॉजिटिव सिर्फ पटना जिला के हैं । एनएमसीएच में 30 से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है । वहीं एनएमसीएच में 326 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है । इस मौत के आंकड़े के बाद पूरे बिहार हिल चुका है । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आईएएस अधिकार रविशंकर चौधरी है । रविशंकर चौधरी की मौत पटना एम्स में इलाज के क्रम में हुई है । कोरोना पॉजिटिव होने पर एम्स में इन्हें एडमिट कराया गया था । एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ . संजीव कमार ने बताया कि एम्स पटना में वर्तमान में 261 कोरोना पॉजिटिव मरीज एडमिट है । शमशान घाटों पर शव को अंतिम संस्कान के लिए वेटिंग में रखा जा रहा है । मरने वालों में गुरहट्टा , खाजेकलां , पटना सिटी निवासी 50 वर्षीया आभा श्रीवास्तव , कंचन , सिवान निवासी 65 वर्षीया सियापरी देवी , कंकड़बाग , पटना निवासी 81 वर्षीया पार्वती देवी , पटना सिटी के 65 वर्षीय शंकर पोद्दार , अशोकनगर , पटना निवासी 65 वर्षीय सच्चिदानंद प्रसाद , सीडीए कॉलोनी , शास्त्रीनगर , पटना निवासी 82 वर्षीय रामाकांत सिंह , शाहपुर , पटना के 78 वर्षीय जितेन्द्र मिश्र जीवन , राजीवनगर , पटना के 58 वर्षीय पप्पू साव , पाटलिपुत्रा कॉलोनी , पटना के 75 वर्षीय विजय कुमार सिन्हा , लालगंज , वैशाली के 42 वर्षीय अरविंद महतो , पटेलनगर , पटना की 57 वर्षीय नमिता कुमारी , जमुई के 61 वर्षीय भूखन सिंह , जक्कनपुर , पटना की 40 वर्षीया रीना देवी , जगत नारायण रोड , पटना के 57 वर्षीय मनोज कुमार मरोडिया , औरंगाबाद निवासी 79 वर्षीया सुमित्रा देवी , खाजेकलां , पटना की 55 वर्षीया रुपा देवी , कंकड़बाग , पटना की 75 वर्षीय नयनतारा सिन्हा , भागवतनगर , अगमकुआं , पटना की 35 वर्षीया संगीता देवी और शांति कॉलोनी , बक्सर निवासी 60 वर्षीय शेर अली , बक्सर निवासी 50 वर्षीया तेतरी देवी , गरहीपर , नगरनौसा , आरा , भोजपुर , के 70 वर्षीय गुलाबचंद प्रसाद , मरची , पटना के 28 वर्षीय रामचंद्र तांती , दानापुर , पटना के 48 वर्षीय रमेश कुमार , हिलसा , नालंदा के 58 वर्षीय अखिलेश कुमार , नयागांव , चैलीटाल है । पटना एम्स में मरने वालों में शास्त्री नगर के 65 वर्षीय रामचंद्र सिंह , ढिबरा दानापुर के 14 वर्षीय पुजा कमारी , कदमकुंआ के 77 वर्षीय जयकिशोर अग्रवाल , हाजीपुर के 80 वर्षीय विद्यानाथ सिंह , अरवल के 73 वर्षीय आनंत मिस्त्री है । अस्पताल अधीक्षक डॉ . विनोद कुमार सिंह एवं एपिडेमियोलॉजिस्ट डा . मुकुल कुमार सिंह के अनसार कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक इलाज किया जा रहा था ।