Today Hind Times

post

नंबर कम आने पर स्कूल पहुंचा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में भिड़ंत, एक छात्र का कटा कान

टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। होलीपथ पब्लिक स्कूल इसापुर फुलवारीशरीफ में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच में दसवीं के रिजल्ट को लेकर बुधवार को मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में छात्र मो. शाहिद अफरीदी का कान कट गया है। वहीं दूसरे छात्र का पैर में काफी चोट है। मामला इतना तूल पकड़ लिया कि फुलवारीशरीफ थाना तक पहुंच गया।


स्कूल संचालक छात्रों के विरोध में लिखित शिकायत किया है तो दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच कर होलीपथ पब्लिक स्कूल के संचालक व अन्य शिक्षकों के विरोध में आवेदन थाना में दिया है। नया टोला निवासी छात्र मो. शाहिद अफरीदी ने बताया कि होलीपथ पब्लिक स्कूल का हमलोग छात्र है, वहीं हमलोगों से दसवीं सीवीएसई में रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने के लिए 12-12 हजार रुपया लिया गया है। वहीं रिजल्ट हमलोगों का 50 प्रतिशत से भी कम आया है, यानि जितने भी दसवीं के छात्र-छात्राएं थे लगभग सभी लोग सेकेंड ही आये हैं, हमलोग का परिणाम काफी खराब था, बेगर परीक्षा का ही हमलोग पास हुए है। लेकिन फिर भी परिणाम काफी खराब आया, इसी को लेकर सीमरण, शादाब, शाहबुद्दीन, आकिब आलम, शाहिद अरमाण, अलिया फिरदौस, जीनत खान, कहकशा फातिमा,रानी रौशन, अमानुल्लाह ,खान, यासिर हसन, हासिर हसन व अब्दुल्लाह समेत कई छात्र-छात्राएं थे। सभी के साथ नंबर कम आने के बारे में पुछने स्कूल गये थे। मो ताज सर व मो. इरफान ने दुर्व्यवाहर करते हुए मारपीट करते हुए धक्का मार स्कूल से निकालने लगे। जिसमें मेरा कान कट गया है, कान में पांच टाके पड़े हैं। वहीं एक अन्य छात्र को पैर में चोट लगी है। इस दौरान मेरे साथ गये सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवाहर की गयी। इधर दूसरी ओर स्कूल संचालक ने भी फुलवारीशरीफ थाना पहुंच कर छात्रों के विरोध में आवेदन दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि स्कूल में पहुंच कर तोड़फोड़, गाली गलौज व हमलोगों के साथ धक्का मुक्की किया है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुइ्र है।