सम्पतचक के इलाहीबाग में घास काटने गये युवक की करंट से मौत
- मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक पटना गया मुख्य मार्ग शव के साथ किया गया जाम
- गोपालपुर थानाध्यक्ष ने समझाबुझा कर सड़क जाम सामाप्त कराये, गोपालपुर थाना की घटना
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। खेत में घास काटने गये 35 वर्षीय युवक की करंट से मौत हो गयी। यह घटना गोपालपुर थाना के इलाहीबाग की है। मृतक की पहचान इलाहीबाग की ही रामबिहारी यादव के रूप में हुई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। परिवार वालों में चित्कार मच गया। आक्रोषित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर पटना गया मुख्य मार्ग इलाहीबाग के पास आधे घंटे से उपर जाम रखा और हो हल्ला करते रहा। इधर घटना की सूचना पर पहुंची गोपालपुर थाना के प्रभारी ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग इतना उग्र थे के बेगर मुआवजे की मांग पूरे हुए हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद गोपालपुर थानाध्यक्ष के पहल पर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये व तीन हजार रुपये कबीर अंत्योष्टि के दिया गया। यह घटना तब हुई थी जब रामबिहारी घास काटने जा रहा था, इसी दौरान पटवान के लगाये गये मोटर चालने के लिए ले जाये गये बिजली के तार के चपेट में आ गया। वहीं इस दौरान घटना स्थल पर ही छटपटा छटपटा कर दम रामबिहारी ने तोड़ दिया। गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है। आधे घंटे के आसपास सड़क जाम रही है।