बंद कमरे में एम्स के नर्स की फंदे से लटकी मिली शव
टीएचटी रिपोर्टर पटना। बंद कमरे में मिला पटना एम्स के नर्स का शव। मृतक नर्स 28 वर्षीय उषा रानी लकड़ा है, जो मूल्य रूप से बिलचुस लकड़ा ग्राम चेटर टुकु टोली गुमला झारखंड की रहने वाली थी। वर्तमान में वृंदावन काॅलोनी रोड नंबर-2 फुलवारीशरीफ में अमित आर्य के मकान मंे किराये पर रह रही थी।
नर्स अपने कमरे मंे ही फंदे से लटकी हुई थी।एम्स पटना के रेडियोथैरेपी विभाग में नर्स थी। वहीं नर्स के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद की है। आत्म हत्या का करण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दी है। नर्स उषा रानी लकड़ा के सहेली अनिता ने कहा, मेरे पास उषा के दोस्त अमित ने काॅल किया था कि उषा काॅल नहीं उठा रही है, वह आत्म हत्या की बात कही थी, इसके बाद मैं उषा के कमरे पर पहुंची तो कमरा बंद था अंदर से, काफी आवाज लगायी नहीं खुलने पर खिड़की से फाट से देखा कि फंदे से लटकी हुई है, जिसके बाद किसी तरह अन्य लोगों के सहयोग से दरवाजे तोड़ा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, इसके बाद इसकी सूचना फुलवारीषरीफ पुलिस और उसके परिजनों को दी। उषा जिसके बारे में सुसाइड नोट में जिक्र की है वह भी झारखंड का रहने वाला है। अमित टोप्पो झारखंड मंे षिक्षक है। इधर सुसाइड नोट मंे लिखा हुआ था कि साॅरी मां, साॅरी बाबा, मेरी मौत का कारण अमित टोप्पो है। इसके बाद लिखा था उषा गंदी लड़की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।