Today Hind Times

post

सात जनवरी से एम्स पटना दिखाने के लिए लेना होगा अपॉइंटमेंट

टीएचटी रिपोर्टर पटना। कोविड संक्रमण को बढ़ते देख एम्स पटना में इलाज कराना अब मरीजों के लिए कठिन हो गया। मंगलवार को एम्स पटना के अस्पताल अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर घोषणा किया है कि एम्स में सात जनवरी से मात्र 50 नये मरीजों का ही रजिस्ट्रेषन होगा। रजिस्ट्रेषन और डॉक्टर से दिखाने के लिए एम्स द्वारा नंबर जारी की गयी है। यह सुविधा में बदलाव सात जनवरी से ओपीडी के के मरीजों के लिए किया गया है। हर रोज सिर्फ 50 नये मरीजों का ही पंजीकरण किया जायेगा। पंजीकरण के लिए पूर्व में ही अपॉइंमेंट लेना अनिवार्य होगा, जिसके लिए एम्स द्वारा नंबर जारी की गयी है, 9470702235, 9430008936, 9430008970, 9470702184 व 0612-2451070 पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही संपर्क कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। हालांकि मरीज के लिए टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह हेतु दूरभाष संख्या 0612-2451923 एवं स्काइप आईडी-aiimspatnatelemedicine पर सलाह प्राप्त कर सकते हैं।