Today Hind Times

post

एशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर को गोलियों से भुना, मौत, सात गोली मारी, हत्या का आशंका नजदीकी पर ही

पटना (टीएचटी)l शनिवार को एशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर को 7 गोलियां मारी है। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ की है। छह खोखा भी बरामद की गई हैl घटना 3 से चार बजे के बीच की है, सुरभि राज (30 वर्ष) पति रोशन कुमार कुम्हारार चौक निवासी है, हत्या करने के बाद बदमाशों ने डायरेक्टर के चेंबर को धो दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की है। इसकी जांच की जा रही है। अस्पताल स्टाफ ने घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने से उनकी मौत हो गई। बताया गया की शनिवार को सुरभि राज 12 बजे के आसपास अस्पताल आई थी, वही पहले फार्मेसी में गई, इसके बाद अपने चेम्बर में गई, वही इस बीच 2 बजे से तीन बजे तक चेम्बर के बगल में मीटिंग चल रहा था, कुछ दूसरे अस्पताल से प्रशिक्षण देने के लिए टीम एशिया अस्पताल में आये हुए थे, वही चार बजे के आसपास ज़ब एक स्टॉफ अस्पताल डायरेक्टर सुरभि राज के चेम्बर में गया तो देखा कोई नहीं है, फिर फर्श पर दिखा की खून बह रहा है और सुरभि राज फर्श पर गिरी हुई है, जिसके बाद अन्य अस्पताल कर्मी को जानकारी दिया गया, वही आनन फानन में अस्पताल के ही आईसीयु में रखा गया, लेकिन हालात नाजुक देख पटना एम्स में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित क़र दिया, जिसके बाद परिवार वाले में चीख पुकार मच गयाl


सबसे बड़ी हैरत की बात यह है की चेम्बर में सात से आठ गोली चली डाइरेक्ट की हत्या क़र दी गई, लेकिन इसका किसी को भनक तक नहीं लगी की गोली किसने और कब मारी है, जबकि अस्पताल में बहुत स्टॉफ भी थे मौजूद, इधर आशंका जाहिर किया जा रहा है की हत्या में किसी नजदीकी का हाथ है, या तो परिवारिक रंजिश में किसी अपने ने ही हत्या कराया है, फिलहाल पुलिस एक एक पहलु पर जाँच में जुटी हुई है, हत्याकी सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), DSP और अगमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस कैमरों को खंगाल रही है। डंपिंग भी लिया गया है, हॉस्पिटल के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर ही पूछताछ चल रही है। हत्या में पुलिस की सुई नजदीकी पर ही घूम रही हैl हत्या पुरे तरह से सातिर तरिके से और प्री प्लान से कराया गया हैl सुरभि के पति रौशन हर दिन साथ आते थे, अगर नहीं आते थे तो कॉल से बात क़र जानकारी लेते थे, लेकिन घटना के समय पति नहीं थे, पति को स्टॉफ के द्वारा जानकारी दी गईl