Today Hind Times

post

वोटिंग से पहले ही पटना के धनरूआ में हुआ खुनी जंग, एक युवक की मौत, सर्किल इंस्पेक्टर समेत 20 से 25 पुलिसकर्मी जख्मी

पटना टीएचटी रिपोर्टर। राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के मोरियामा गांव में चुनाव प्रचार को रोकने पहुंची पुलिस को शुक्रवार को भारी पड़ गया। चुनाव प्रचार को पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि जमकर रोड़ेबाजी व गोलीबारी तक जा पहुंचा। जिसमें 25 से 30  अधिक पुलिस के जवान जख्मी हो गये। कई ग्रामीणा भी जख्मी हो गये।


हालांकि ग्रामीणों के अनुसार गोली लगने से रोहित नामक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव में पूरे तरह से तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोरियावां गांव में पंचायत चुनाव प्रचार चल रहा था। वहीं चुनाव प्रचार शुक्रवार को शाम तक सामाप्त हो जाना था, लेकिन एक प्रत्याषी अपने समर्थक के साथ चुनाव प्रचार डीजे के साथ कर रहे थे। इसी में एक गांव के अन्य प्रत्याषी ने अपने गांव में घुसने देने से रोक दिया, प्रचार नहीं करने दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया, इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी गयी। वहीं धनरूआ पुलिस जब समझाने के लिए और प्रचार को रोकने आयी तो पुलिस से ही एक उम्मीदवार के समर्थक उलझ गये। जिसके बाद पुलिस ने मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साव के पुत्र को हिरासत में ले ली थी। जिसके बाद और मामला बढ़ गया, वहीं गांव में ट्रैक्टर से रोड़ा उतारा गया था किसी काम से, वहीं ग्रामीणों ने अचानक पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी शुरूकर दिया। अचानक भगदड़ सा माहौल बन गया। अफरा तफरी मच गयी। पुलिस भी चारों तरफ से घिर गयी। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस दौरान बचने के लिए पुलिस ने भी हवाई फाइरिंग किया तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी गोलीबारी किया। वहीं इसी में रोहित नामक एक युवक को गोली लगने से मौत हो गयी। इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार प्रसाद का पैर भी टूट गया बूरी तरह से जख्मी हो गये। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसके बाद एक दर्जन से अधिक थाने की थानाध्यक्ष दलबल के साथ मोरियामा गांव पहुंचे, इसके साथ ही डीएसपी, एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी गांव में पहुंचे। हालांकि ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि पुलिस को गांव में प्रवेष नहीं करने दिया जा रहा था न पुलिस गांव के अंदर जाने की जहमत उठा रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि रोहित की मौत पुलिस के गोली से हुई है, हालांकि पुलिस इस आरोप से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा ही चली गोली से उक्त युवक की मौत हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। साथ ही यह भी बता दें कि यइ इलाका एक समय में नक्सलियों का भी गाढ था। इससे पूर्ण भी कई बड़ी घटनाएं और खुनी संघर्ष हो चुकी है।