Today Hind Times

post

सीआईडी के डायरेक्टर बीके चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी ने रक्तदान किये

पटना l 14 जून 2025 विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर यूनाइटेड हेल्थ एंड वेल्फेयर ट्रस्ट टीम के तरफ से पटना में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया, जिसमें बिहार सीआईडी के (पी बी) डायरेक्टर बी. के. चौधरी सर ने एवं उनकी धर्मपत्नी सिन्नी कुमारी जी ने भी अपना रक्तदान किया एवं टीम के अन्य सदस्य गुंजन कुमार गुप्ता, राजेश कुमार एवं अन्य लोंगो ने भी रक्तदान किए ब्लड डोनेशन कैम्प के समय टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, सदस्य मनोज कुमार मंडल ,चंदन कुमार सिंह, राजा कुमार एवं स्मिता वर्षा झा उपस्थित थेl