Today Hind Times

post

आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सराहनीय पहल है : अभय सिंह

टीएचटी रिपोर्टर पटना। उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों के इलाकों में पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीट व शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है । वहीं बिहार के प्रदेश भाजपा नेता अभय सिंह ने जम कर योगी आदित्यनाथ का सराहना करते हुए बधाई इस कार्य के लिए दिए । अभय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब मथुरा और वृंदावन के धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके पहले भी यूपी के कई धार्मिक नगरों में इस तरह के बैन लगाए जा चुके हैं । योगी आदित्यनाथ के इस कार्य के लिए मैं पूरे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के तरफ से बधाई देता हूं , यह सराहनीय और साहसी कदम है । साथ ही श्री सिंह ने यह भी कहाँ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए यह एक अच्छी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री का पहल है।वजिस हिसाब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्य कर रहे है इससे यह साफ साबित है कि अगले बार जो चुनाव होने वाली है भाजपा फूल बहुमत में आएगी और योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे।