राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में पार्षद प्रतिनिधि पर चली गोली, मची अफरा-तफरी
- दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगा थाना में दिया आवेदन
- दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगा थाना में दिया आवेदन
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। पार्षद प्रतिनिधि पर फुलवारीशरीफ में चली गोली। हालांकि गोली पिस्टल में ही फंस जाने से पार्षद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना फुलवारीशरीफ थाना के इसा नगर पेट्रोल लाइन की है। घटना के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की है। उक्त घटना फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि मुम्मताज आरफी उर्फ मुन्ना के साथ घटी है। पार्षद प्रतिनिधि मुम्मताज ने बताया कि पेट्रोल लाइन पर मेरा मकान का निर्माण हो रहा है। इसको लेकर सुबह नौ बजे व शाम को पांच बजे मैं प्रत्येक दिन जाता हूं। सोमवार को पांच बजे शाम को मैं निर्माणाधिन मकान पर गया था। इसी दौरान करीब आधा दर्जन बाइक सवार लोग आ धमका। कुछ बाइक सवार आगे जाकर रूका। वहीं दो बाइक सवार मेरे बगल में रूक गया है और पिस्टल तान दिया। वहीं इस दौरान गोली चलायी लेकिन गोली पिस्टल में ही फंसा रह गया। फाइरिंग नहीं हो पाया। वहीं मैं बाल-बाल बच गया। जिसके बाद हो हल्ला होने लगा तो सभी बाइक सवार भाग निकला। इसकी सूचना मैं फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष को दिया। जिसके बाद पुलिस पहुंच पूरे मामले की जांच की है। इस घटना मंे मैं संलिप्त सात लोगों को पहचान रहा हूं, सातों के नाम के साथ फुलवारीशरीफ थाना में आवेदन दिया हूं व 15 अज्ञात लोग है। नामजद लोगों में मो. वसी, मो. चांद, मो. शद्दाम पिता मो. शमशाद, मो शाहिद पिता मो. जीमल मदरसा गली, मो. सन्नी करबला मोहल्ला व मो समीर को नामजद है व 15 अज्ञात का लोग है। वहीं जाते हुए सभी ने मुझे देखलेने व जान मारने का धमकी दिया है। दूसरी ओर मो. वसी ने आरोप लगाया है कि मैं घर जा रहा था इसी दौरान मो. मुम्ताज आरफी ने रास्ते में रोक पूराने केस को उठाने की बात कह मुझे धमकी दिया है, इसको लेकर मैंने भी फुलवारीशरीफ थाना में लिखित शिकायत किया हूं। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने बताया गोली चलने की बात बेबुनियाद है। दोनों की पूरानी विवाद है। मो. मुम्ताज ने भी लिखित आवेदन दिया है। दूसरे पक्ष से मो. वसी ने भी भी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि मो. मुम्मताज ने पुराने केस को उठाने के लिए रास्त में रोक धमकी दिया है। नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जितने भी रसूखदार क्यों न कोई हो कानून को हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा।