Today Hind Times

post

केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को मुंह चिढ़ा रहा है दशरथ मांझी का घर : माँझी



टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार माँझी के नेतृत्व में मोर्चा का शिष्टमण्डल माउंटेन मैन के नाम से मसहूर स्व० दशरथ माँझी के गाँव गया के गेहलौर पहाड़ी स्थित ‘दशरथ नगर’ जाकर पिछले दिनों उनके परिजनों एवं मुहल्ले वासियों से मुलाक़ात किया। वहाँ से लौटने के पश्चात बुधवार को फुलवारीशरीफ में मोर्चा के प्रधान कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर वहां की बदहाली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री माँझी ने कहा कि स्व० माउंटेन मैन का घर एवं मुहल्लेवासियों की ज़िंदगी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ग़रीबों के लिए चल रही कल्याण कारी योजनाओं को मुंह चिढ़ा रही है। उन्होंने वहाँ से लाये कुछ फ़ोटोग्राफ़ एवं विडीओ फ़ुटेज को दिखलाते हुए बतलाया कि स्व० दशरथ माँझी के परिजनों एवं मुहल्ले वासियों का आज भी सत प्रतिशत घर पुआल से बनी झोपड़ियाँ हैं। आज भी वहाँ के लोग ईंट पर लकड़ी से खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। श्री माँझी ने प्रश्न किया कि कहाँ गई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना एवं राज्य सरकार की इंदिरा आवास योजना?


श्री माँझी ने कहा कि मैं तीन बातें सरकारों से कहना चाहता हूँ: 

1. स्व० माउंटेन मैन ने 22वर्षों में पहाड़ काट कर सड़क बनाया था। यदि इतने दिनों की मज़दूरी ही उनके परिवार और उनके मुहल्ले में खर्च कर दी जाय तो वहाँ का काया कल्प हो जाएगा। 

2. उनके नाम का ब्रांडिंग कर योजनाओं का देशभर में प्रचार किया गया। इतना प्रचार करने के लिए दूसरी अजेंसियों को जो पैसा देना पड़ता, वही वहाँ खर्च कर दिया जाय तो भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। 

3. उनके नाम पर फ़िल्म निर्माताओं ने करोड़ो रुपये कमा लिए। अनुमति लेने के समय बोले थे कि फ़िल्म चलेगी तो परिजनों को रॉयल्टी दी जाएगी। आज वो इन लोगों का समाचार तक नहीं पूछते हैं। वह रॉयल्टी कौन दिलवायेगा!

श्री माँझी ने कहा कि यदि यहाँ अच्छा विकास कार्य होगा तो इससे उनके उत्थान के साथ-साथ सरकारों की ही प्रशंसा होगी। उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माँग करते हैं कि स्वयं संज्ञान लेकर उनका सर्वांगीण विकास कराएं।

अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा माउंटेन मैन स्व० दशरथ माँझी को “भारत रत्न” देने की माँग करता है। शिष्टमण्डल में मोर्चा के तकनीकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक दाँगी, राष्ट्रीय महासचिव रमेश प्रसाद दाँगी, रा० मा० राकेश कुमार दाँगी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिराम पासवान, द्वारिका राजभर, सरफ़राज़ अहमद, संतोष सहनी, सिकंदर पासवान, सुशील पासवान मुख्य रूप से शामिल थे।