Today Hind Times

post

फुलवारीशरीफ में छह बच्चों का हुआ दस्तारबंदी

टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में मदरसा तजविदुल कुरान में दस्तारबंदी, जलसा व मुशायरा का आयोजन किया गया। 6 बच्चे कुरानशरीफ हिफ़्ज़ किया। 6 बच्चे का दस्तारबंदी किया गया। इसमें हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज अशजाद, हाफिज नाजिम, हाफिज दिलशाद, हाफिज साजिद, हाफिज सद्दाम है। इन्होंने  इस मदरसे के उस्ताद फारूक आजम  ने कहा कि हमारा काम है उर्दू अरबी को बढ़ावा देना। तालीम देना। मदरसा को आगे करना ।  इस कार्यक्रम में दूसरे राज्य से कारी और मुफ्ती मुफ्ती आए है।  कारी मुजाहिद हसनैन हबीबी साहब सीतामढ़ी, जनाब मुक्ति सैयद उल रहमान इमारत ए शरिया फुलवारीशरीफ साजिद रहमानी इमाम अबू बकर मस्जिद अब्दुल हादी, शायर इस्लाम कारी अशफाक बहराइच यूपी, कारी ताबिश रेहान यूपी मऊ, मुफ्ती तबरेज आलम कासमी साहब इमारत ए शरिया इन सभी ने बहुत सारी बातों का बातों का जिक्र किया। इसमें बहुत सारे अतिथि भी उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड 1 के सामाजिक कार्यकर्ता मो. शादाब आलम,  नौशाद आलम,  सलाउद्दीन मंसूरी, नौशाद अंसारी,  टुनटुन समेत फुलवारीशरीफ के अलग अलग जगहों के लोगों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलबत से हुई। इसके बाद दस्तारबंदी हुआ। इसके बाद जलसा का आयोजन फिर मुशायरा का कार्यक्रम चला।