Today Hind Times

post

सात करोड़ की लागत से एम्स में बनेगा डे-नाइट शेल्टर

टीएचटी  रिपोर्टर।  एमपीएलएडी योजना के तहत एक डे-नाइट शेल्टर का उद्घाटन मंगलवार को एम्स पटना,  मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) गोपाल कृष्ण पाल  और सीईओ, दीघा विधायक संजीव चौरसिया की उपस्थिति में किया गया। एक डे-नाइट शेल्टर पटना एम्स में बन जाने से  स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी काफी फायदा होगा, जिससे रोगी देखभाल में एक नए युग का सूत्रपात होगा। एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो.जी.के.पाल ने राज्यसभा  सांसद सुशील कुमार मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस परियोजना के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की। एक डे-नाइट शेल्टर 35 हजार एक्सपायर फिट में बनेगा, जी प्लस वन और फुल्ली एसी होगा, प्रथम तल्ला पर एक सौ बीस लोग के रहने के लिए बेड होगा, इसके अलावे 60 रूम भी होगा, ज्यादा दिन रहने वाले रूम ले सकते हैं, मरीज को 50 से 60 रुपया में बेड रहने के लिए मिल जाएगाl कैंटीन भी होगा, सब्सिडीराइज रेट पर नाश्ता और खाना का भी व्यस्था होगा, ग्राउंड फ्लोर पर 25 सौ लोगों का बैठने का जगह होगा, ग्राउंड फ्लोर जो रहेंगे उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगाl


डॉ.पाल ने कहा कि एम्स पटना को इस परियोजना को पूरा करने में केवल 6 से 8 महीने लगेंगे, जो ग्रामीण लोगों के लिए समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा लाने के प्रयास में एक और मील का पत्थर है। डे-नाइट शेल्टर में एक कैफेटेरिया भी होगा और मरीजों और उनके परिचारकों के लिए रियायती भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।  उन्होंने यह भी कहा कि डे-नाइट शेल्टर का निर्माण पूरा हो जाने पर राज्य के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार का लाभ उठाने के लिए महानगरों का रुख न करना पड़े।इस अवसर पर एम्स पटना के अस्पताल अधीक्षक  डॉ. अनूप कुमार, डीन सह रेडियोलोजी विभाग के विभागध्यक्ष  डॉ प्रेम कुमार, ट्रामा इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार, वर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीणा सिंह, नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार, गायनोलॉजिस्ट डॉ मुक्ता अग्रवाल समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।