Today Hind Times

post

जातिसूचक गाली, धमकी और एफआईआर के बावजूद भी कार्रवाई नहीं: न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

पटना l राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित शक्ति विल अपार्टमेंट में रहने वाली पीड़िता सीमा कुमारी न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं। थाना से लेकर डी एसपी तक नहीं सुन रहे, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल को पहली बार बेउर थाना में आवेदन दिया था, जिसमें अपार्टमेंट में हो रहे अवैध गतिविधियों और खुद के साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी गई थी। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने 9 मई को वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिलकर दूसरा आवेदन दिया, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई।सीमा कुमारी ने बताया कि वे शक्ति विल अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 301), 35 फीट रोड, बेउर थाना क्षेत्र में रहती हैं। यह अपार्टमेंट रेसिडेंशियल है, लेकिन बिल्डर द्वारा इसमें कुछ असामाजिक तत्वों को फ्लैट किराए पर दे दिया गया है। रातभर डांस, गाना बाला नाच और शराब पार्टी आम बात हो गई है। पूरी रात लड़कियों का आना जाना लगा रहता है, सभी पार्किंग को कब्ज़ा कर लिया जाता है, स्कूटी लगाने को भी सोचना पड़ता है l

जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं, मारपीट की कोशिश हुई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को शराब ले जाते हुए आरोपितों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।


पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने डीएसपी फुलवारीशरीफ वन से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने यह कहकर मदद के वजय  सलाह दिया कि "आप जिस सोसाइटी में रह रही हैं, वह आपके लायक नहीं है।" जबकि आरोपित पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो संदिग्ध लड़के लड़की फ्लैट में रह रहे उसका सत्यापन होना चाहिए, यह नहीं किया गया l

घटना के संबंध में एससी/एसटी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस अब तक निष्क्रिय बनी हुई है। पीड़िता ने कहा, "क्या पुलिस किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? आरोपित खुलेआम धमका रहे हैं और मुझे असुरक्षित महसूस हो रहा है।" अब सवाल यह है कि जब पीड़िता के पास सबूत और कानून दोनों हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या वाकई पुलिस तंत्र असमर्थ है या फिर जानबूझकर नजरअंदाजी कर रहा है? बेऊर थानेदार ने कहाँ की प्राथमिकी दर्ज हुई है एससीएसटी में, जाँच की जा रही है l अपार्टमेंट में अवैध गतिविधि का जो आरोप है उसे भी देखा जा रहा हैl