एम्स में पीजी कर रहे डॉक्टर ने प्रेम प्रसंग में किया सुसाइड
कमरे से मिले तीन पेज का सुसाइड नोट में -"तुम मेरे ज़िन्दगी में आई और इतना जल्दी चले गई, मै तुम्हारे बिना कैसे रह और जी सकता हूं, तीस से चालीस वर्ष और जी कर अब मैं क्या करूंगाl"
पटना (टीएचटी)l एम्स पटना में पीजी कर रहे डॉक्टर निलेश कुमार का संदिग्ध मौत शुक्रवार की मौत हो गईl डॉ निलेश की मौत की खबर आग की तरह फैल गईl एम्स के मेडिकल स्टूडेंट से लेकर अन्य डॉक्टरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया टी दूसरी ओर डॉ निलेश की अचनाक मौत की खबर से एम्स प्रशासन से लेकर डॉ निलेश के साथियों में गम का गम का माहौल बना हुआ है, जानकारी अनुसार डॉ निलेश एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर था, 2016-2021 में एमबीबीएस किया था, वर्तमान में पीजी फर्स्ट ईयर में थाl एम्स हॉस्टल के 10 नंबर रूम में रहता थाल गुरुवार की रात ड्यूटी किया था, शुक्रवार की सुबह अपने कमरे गया था, जिसके बाद से पूरे दिन तक निलेश का कमरा नहीं खुलने पर देर शाम साथियों ने कॉल किया, मैसेज किया, वाट्सप किया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर गेट को नोक किया गया, कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर 8:20 रात में गेट तोड़ा गया तो अंदर बेड पर डॉ नीलेश था, शरीर में कोई हलचल नहीं देख बाचाने के लिए सीपीआर काफी दिया गया, लेकिन बॉडी पूरे तरह से ठंडा था, देखने से यही प्रतीत हुआ की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकीं थीl
वहीं इस घटना कई सूचना पर एम्स निदेशक, डीन, अस्पताल अधीक्षक पहुंचे, इसकी जानकारी फुलवारी शरीफ थानेदार को दी गई, जिसके बाद थानेदार ने कमरे को सील कर दिया था ल, वहीं देर रात पहुँच कर कमरे की एफएसएल जाँच की जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या की बात सामने आई है, इसके अलावे एक डायरी, एक निडील, मोबाइल व कई अन्य कागजात को जब्त की है, ऐसा प्रतीत होता है की आत्मा हत्या के लिए निडील के माध्यम से एनेस्थीसिया या कोई जहरीले पदार्थ कोलिया है, जिससे मौत हुई है, फिलहाल यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगीl फुलवारीशरीफ थानेदार सफिर आलम ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की मौत कैसे हुई है, कमरे से सुसाइड नोट 3 पेज का बरामद किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है की तुम मेरे ज़िन्दगी में आई और इतना जल्दी चले गई, मै तुम्हारे बिना कैसे रह सकता हूं, तीस से चालीस वर्ष और जी कर अब क्या करूंगाl इसके साथ मोबाइल, डायरी, निडील को जब्त की गई हैl एफएसएल टीम देर रात को जाँच कील
एम्स में पीजी कर रहे डॉक्टर ने प्रेम प्रसंग में किया सुसाइड
कमरे से मिले तीन पेज का सुसाइड नोट में -"तुम मेरे ज़िन्दगी में आई और इतना जल्दी चले गई, मै तुम्हारे बिना कैसे रह और जी सकता हूं, तीस से चालीस वर्ष और जी कर अब मैं क्या करूंगाl"
पटना (टीएचटी)l एम्स पटना में पीजी कर रहे डॉक्टर निलेश कुमार का संदिग्ध मौत शुक्रवार की मौत हो गईl डॉ निलेश की मौत की खबर आग की तरह फैल गईl एम्स के मेडिकल स्टूडेंट से लेकर अन्य डॉक्टरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया टी दूसरी ओर डॉ निलेश की अचनाक मौत की खबर से एम्स प्रशासन से लेकर डॉ निलेश के साथियों में गम का गम का माहौल बना हुआ है, जानकारी अनुसार डॉ निलेश एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर था, 2016-2021 में एमबीबीएस किया था, वर्तमान में पीजी फर्स्ट ईयर में थाl एम्स हॉस्टल के 10 नंबर रूम में रहता थाल गुरुवार की रात ड्यूटी किया था, शुक्रवार की सुबह अपने कमरे गया था, जिसके बाद से पूरे दिन तक निलेश का कमरा नहीं खुलने पर देर शाम साथियों ने कॉल किया, मैसेज किया, वाट्सप किया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर गेट को नोक किया गया, कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर 8:20 रात में गेट तोड़ा गया तो अंदर बेड पर डॉ नीलेश था, शरीर में कोई हलचल नहीं देख बाचाने के लिए सीपीआर काफी दिया गया, लेकिन बॉडी पूरे तरह से ठंडा था, देखने से यही प्रतीत हुआ की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकीं थीl
वहीं इस घटना कई सूचना पर एम्स निदेशक, डीन, अस्पताल अधीक्षक पहुंचे, इसकी जानकारी फुलवारी शरीफ थानेदार को दी गई, जिसके बाद थानेदार ने कमरे को सील कर दिया था ल, वहीं देर रात पहुँच कर कमरे की एफएसएल जाँच की जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या की बात सामने आई है, इसके अलावे एक डायरी, एक निडील, मोबाइल व कई अन्य कागजात को जब्त की है, ऐसा प्रतीत होता है की आत्मा हत्या के लिए निडील के माध्यम से एनेस्थीसिया या कोई जहरीले पदार्थ कोलिया है, जिससे मौत हुई है, फिलहाल यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगीl फुलवारीशरीफ थानेदार सफिर आलम ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की मौत कैसे हुई है, कमरे से सुसाइड नोट 3 पेज का बरामद किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है की तुम मेरे ज़िन्दगी में आई और इतना जल्दी चले गई, मै तुम्हारे बिना कैसे रह सकता हूं, तीस से चालीस वर्ष और जी कर अब क्या करूंगाl इसके साथ मोबाइल, डायरी, निडील को जब्त की गई हैl एफएसएल टीम देर रात को जाँच कील