डीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में डाॅक्टरों कामकाज ठप किया
टीएचटी रिपोर्टर दरभंगा। दरभंगा डीएमसीएच क¢ इमरजेंसी वार्ड क¢ डाॅक्टरों ने कामकाज ठप कर दिये। जिससे मरीजों को काफी पर¢शानी हुई। इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की शाम को एक मरीज की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। मौत क¢ बाद मृतक क¢ परिजनों ने गुस्से में इमरजंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद एक चिकित्सक क¢ साथ मारपीट की। वहीं मारपीट से नाराज इमरजंसी वार्ड क डाॅक्टरों ने शव को अपने कब्ज में लेकर कामकाज ठप किया। साथ ही इमरजंसी वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को भी वार्ड से बार निकालकर परिसर में छोड़ दिया। साथ ही शव को कब्ज में लेकर मृतक क¢ परिजनों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं। डाॅक्टर ने कहा कि जबतक मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक मैं कामकाज पर वापस नहीं लौटेंगे। मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसमें चिकित्सक की क्या गलती है, जो वरिष्ठ चिकित्सक क¢ साथ मारपीट की गई है। डाॅक्टरा¢ं की हड़ताल की खबर सुनते ही मौक¢ पर पुलिस पुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है। देर शाम शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था और डाॅक्टरों का हड़़ताल जारी था। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना था कि डाॅक्टर की लापरवाही से मरीज की जान गयी है। डाॅक्टर देखने में काफी देर कर दिया था।