Today Hind Times

post

डाॅ. सीएम सिंह बने डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के निदेशक


पटना। एम्स पटना एकेडमिक डीन सह कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सीएम सिंह डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक बनाये गये। डाॅ. सीएम सिंह के निदेशक डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक बनाये जाने पर एम्स के डाॅक्टरों ने बधाई दिया और खुशी का इजहार किया। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त की गयी है। बता दे कि डाॅ. सीएम सिंह कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ ही साथ एम्स पटना के अस्पताल अधीक्षक भी थे, अस्पताल अधीक्षक के रूप में लम्बे समय तक बने हुए रहे, वहीं जनवरी माह में एम्स पटना एकेडमिक के डीन बनाये गय थे। पटना एम्स ने देश के चार बड़े अस्पतालों को अब तक निदेशक दे चुका है, जिसमें पटना के आईजीआइ्रएमएस, कल्याणी, आरएमएल लोहिया को निदेशक व गोरखपुर को एडिशनल चार्ज दे चुका है।