डॉ. जीके पाल पटना एम्स के बने निदेशक
टीएचटी रिपोर्टर पटना । पटना एम्स के अब नये निदेशक डॉ. जीके पाल बनाये गये हैं। डॉ. पीके सिंह के रिटायर होने के बाद से पटना एम्स के निदेशक का प्रभार में देवघर एम्स के निदेषक थे। हालांकि एम्स पटना के नये निदेशक डॉ. जीके पाल के लिए कई बड़ी चुनौतियां भी होगी। देखना है इसे किस तरह से स्वीकार करते हुए एम्स पटना को उंचाईयों पर ले जाते है। वहीं डॉ. जीके पाल वर्तमान में जिपमेर पुडुचेरी में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर और एचओडी थे।
डॉ. जीके पाल को विस्तार से जानिए
योग्यता
- एमबीबीएस
- एमडी (फिजियोलॉजी) - गोल्ड मेडलिस्ट
- पीएचडी। , डी.एससी.
- BNYT (नेफ्रोपैथी और योग चिकित्सा)
- एमडी (योग)
- एमडी (वैकल्पिक चिकित्सा)
पुरस्कार
- वर्ष 2018 के लिए बायोमेडिसिन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शोध योगदान के लिए आईएबीएमएस का प्रो. सुंदरम सुब्रमण्यम मेमोरियल अवार्ड
- वर्ष 2014 के लिए चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी की ओर से एपीपीआई की ओर से प्रो. केपी पुथुरया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, 2017 का भारत ज्योति पुरस्कार, 2014
- फिजियोलॉजी में उत्कृष्ट शोध प्रकाशन के लिए वर्ष 2011 के लिए एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट एंड फार्माकोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया से डॉ बीके आनंद रिसर्च पुरस्कार।
- चिकित्सा शिक्षा और प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2010 के लिए एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट एंड फार्माकोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया का डॉ एमएल गुप्ता ओरेशन अवार्ड।
- वर्ष 2009 के लिए फिजियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया से प्रो. जेएन मैत्रा मेमोरियल फॉर ओरेशन अवार्ड, शारीरिक विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए।
- न्यूरोएंडोक्रिनोलॉजी में सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य के लिए वर्ष 2007 के लिए एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट एंड फार्माकोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया से एवी तिलक पार्वती देवी अनुसंधान पुरस्कार।
- न्यूरोफिज़ियोलॉजी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शोध योगदान के लिए वर्ष 2007 के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स की ओर से डॉ. ए. नामसिवयम पुरस्कार।
पत्रिकाओं
- कुल शोध प्रकाशन: 203
- शोध उद्धरण (गूगल स्कॉलर में): उद्धरण - 3804; एच-इंडेक्स: 25; i10-सूचकांक: 44
वह इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल फिजियोलॉजी (IJCEP), एन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ वॉल्टर-क्लूवर मेडनो पब्लिकेशन के एडिटर-इन-चीफ हैं।
अन्य उपलब्धियां
- राष्ट्रीय निकायों में पद: i) अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स। ii) फेडरेशन ऑफ इंडियन फिजियोलॉजिकल सोसाइटीज (FIPS) के उपाध्यक्ष iii) इंडियन एसोसिएशन ऑफ बायो-मेडिकल साइंटिस्ट्स (IABMS) के उपाध्यक्ष: 2002-2009 और 2015-2017 iv) आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (2012- 2016)। v) महासचिव, एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया। vi) पूर्व उपाध्यक्ष, साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट (एसएएपी)
- लेखक: i) व्यापक पाठ्यपुस्तक मेडिकल फिजियोलॉजी, जेपी ब्रदर्स मेडिकल पब्लिशर्स, दूसरा संस्करण, 2019 ii) प्रैक्टिकल फिजियोलॉजी की पाठ्यपुस्तक, ओरिएंट-लॉन्गमैन, चौथा संस्करण, 2016। iii) मेडिकल फिजियोलॉजी की पाठ्यपुस्तक, आहूजा प्रकाशन, तीसरा संस्करण, 2019। iv) डेंटल स्टूडेंट्स के लिए फिजियोलॉजी की पाठ्यपुस्तक, आहूजा प्रकाशन, दूसरा संस्करण 2019। v) गाइटन एसी (हॉल एचई द्वारा संपादित), 11 वां संस्करण, 2011 द्वारा मेडिकल फिजियोलॉजी की पाठ्यपुस्तक के योगदानकर्ता।