
फुलवारी में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, गहने लूट ले गए बदमाश
पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर रोड नंबर ढाई में शुक्रवार की रात एक बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 75 वर्षीय शांति देवी, पति स्वर्गीय कमलकांत शर्मा, घर के प्रथम तल्ले पर अकेली रहती थीं। शनिवार की सुबह उनका शव संदिग्ध स्थिति में उनके कमरे से बरामद हुआ।
शव से गले की चेन, कान की बालियां और हाथ के कंगन गायब थे। कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी, जिससे साफ है कि वारदात लूटपाट के इरादे से की गई।
तकिए से मुंह दबाकर की गई हत्या
शांति देवी के पुत्र नलनीकांत शर्मा, जो हिंदुस्तान अखबार में स्कैनिंग विभाग में कार्यरत हैं, ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे वे ड्यूटी पर निकले थे और शनिवार की तड़के तीन बजे वापस लौटे। वे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में सो गए। सुबह जब वह उठे तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है, जो असामान्य था।
छत पर जाकर उन्होंने देखा कि मां के कमरे के दरवाजे के शीशे को कटर मशीन से काटा गया था और दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने के बाद जब वे अंदर पहुंचे तो उनकी मां नग्न अवस्था में मृत पड़ी थीं। उनका मुंह तकिए से ढंका हुआ था। तकिया हटाने पर स्पष्ट हुआ कि उनकी हत्या की जा चुकी थी।
चाबी को लेकर झड़प की आशंका
शांति देवी की आदत थी कि वे घर की अलमारी की चाबी तकिए के नीचे रखती थीं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने उनसे जबरन चाबी मांगी होगी और विरोध करने पर उन्होंने महिला की हत्या कर दी।
पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी थाना पुलिस, डीएसपी और सिटी एसपी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया।
जान-पहचान वाले पर शक
पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि घटना की प्रकृति को देखते हुए यह मामला जान-पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
परिवार में एक ही पुत्र पटना में
बता दें कि शांति देवी के पति का देहांत वर्ष 2021 में हो चुका है। उनके आठ संतानें हैं – चार पुत्र और चार पुत्रियां। तीन पुत्र पटना से बाहर रहते हैं, जबकि एक पुत्र नलनीकांत शर्मा ही उनके साथ पटना में रहते हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन सदमे में हैं।