Today Hind Times

post

कोरोना को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लेना जरूरी : विवेक ठाकुर

टीएचटी रिपोर्टर पटना। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का सोच हैं कि सरकार की हर योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति मंे बैठे लोगों तक पहुंचे। इसलिए वैक्सीन भी सामाज के अंतिम पैदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाया जायेगा। हर गांव-गांव व घरों के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगा।  इसलिए सामाज के हर एक लोगों को आगे आकर वैक्सीन जितना जल्दी देंगे। तब ही हमलोगा कोरोना को जल्दी से हरा सकें। चुंकि विपक्ष के लोग पूरे तरह से वैक्सीनेसन अभियान को फ्लौप कराने के लिए तरह-तरह के आफवाह फैला रहे हैं। इससे सभी को साबधान होने की जरूरत है। किसी के वहकावे में नहीं आने की जरूरत है। हर लोग बेगर डर भय के खुद के साथ अपने पूरे परिवार के सदस्यों को पास के वैक्सीनेसन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लें, ताकि कोरोना से हमलोग लड़ाई जीत सके। उक्त बाते राज्य सभा सांसद विवेक ठाकूर सम्पतचक प्रखंड के चिपुरा पंचायत मंे सबको वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम में कहा। साथ ही कहा कि 10 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को कम से कम दस-दस गांव जाकर वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलायेंगे। इसलिए मैंने भी पटना जिला के कई पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया हूं। रविवार को सम्पतचक के चिपुरा मंे हमारा कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही सांसद ने वैक्सीन सेंटर पर जी जाकर जायजा लिया।

मौजूद एएनएम व वैक्सीन ले रहे महिलाएं से बातचीत भी किये। इस दौरान राज्य सभा सांसद विवेक ठाकूर ने चिपुरा मुखिया सह पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष सतीष कुमार के द्वारा किये गये कार्यों का जमकर सराहा। साथ ही चिपुरा मुखिया सह पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष सतीष कुमार ने कहा कि पटना में चिपुरा ऐसा पंचायत है जहां पटना जिला में सबसे ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लिये हैंै। इसमें यहां के वार्ड, सदस्यों पंचायत समिति सदस्यों, बुद्धिजीवियों का काफी बेहतर भूमिका रहा है। इसके साथ ही इस दौरान वैक्सीनेसन प्रोग्राम को सफल बनाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। वहीं रविवार को भी चिपुरा में लगे षिविर मंे 200 के आसपास ग्रामीणों ने उसमें भी महादलित परिवार के लोगों ने वैक्सीन लिये। कार्यक्रम में सम्पचक के उपप्रखंड प्रमुख रंजीत कुमार, समाजसेवी संजय कुमार, पूर्व मुखिया बैरिया के राकेष समेत कई लोग मौजूद थे।