Today Hind Times

post

पटना में पकड़ा गया फर्जी दारोगा

पटना (टीएचटी)l पटना में जहां से पुरे बिहार का रूप रेखा तय होता, जहां से क़ानून का फरमान जारी होता और पुरे बिहार में पालन होता है, पुलिस विभाग के पुरा आला कमान पटना में है, पूरा सिस्टम है, फिर भी राजधानी पटना में अपराध अपने उरुज पर हो, फर्जीवाड़ा हो, फर्जी लोग हो, नशा का बड़े पैमाने पर सौदागर हो, खुलेआम शराब ऑन लाइन और हर चौक चौराहे पर गांजा ब्राउन सुगर बिक रहा हो तो आप क्या कहेंगे, राजधानी पटना के लगभग थाना के नाक के निचे अगर गांजा ब्राउन सुगर बिकता हो तो क्या कहेंगे, अब नया मामला आया है की फर्जी दारोगा बन रंगदारी, फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है, रविवार को स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत के बाद पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार की है, रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर से एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, पकडे गए फर्जी दारोगा अपना नाम अरविन्द पासवान उर्फ़ विपुल पासवान बताया है, मूल्य रूप से दरभंगा तो कभो सिवान बता रहा था, सोरंगपुर निवासी डी यादव के मकान में किराये पर रहता है, डी यादव के घर में छह माह से किराये पर रह रहा था, खुद को ऐजी ऑफिस में अपना ड्यूटी बताता था, दारोगा हूं, एजी ऑफिस में हूंल अपना धौंन्स पुरे इलाके में बनाये हुए था, हर पुरे तरह से बर्दी पहन डबल स्टार लगा खुलेयाम छह माह से वसूली फर्जीवाड़ा कर रहा था, रामकृष्णा नगर के दुकानदार और भोलेभाले लोग परेशान थे, डरा धमका कर पैसा लेना, फर्जीवाड़ा करना इसका काम था, कई भोले भाले से बर्दी पहन दारोगा बता दोस्ती कर कर्ज भी लिए हुए था, यह सब घटना थाना से महज दुरी पर चल रहा था, मगर रामकृष्णा नगर के पुलिस को भनक तक नहीं था, उक्त बाते रामकृष्णा नगर के लोगों ने कही, साथ ही यह भी कहा की थाना में आना जाना भी रखता था, और थाने के लोग भी इसके यहाँ आते जाते थे, लेकिन फर्जी यह दारोगा है यह अनुमान किसी ने नहीं लगाया था, रविवार को कुछ लोगों ने शिकायत की तो पुलिस पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा और थाने ले जाने लगे, इस बीच थाने जाने से खुद को बचने का प्रयास किया, आम लोगों ने इतना थाना पर दवाब बनाया की पुलिस उसे थाना ले गई और पूछताछ में फर्जी दारोगा निकला, सदर 2 डीएसपी ने भी कहा की पकडे गए व्यक्ति पुलिस वाला नहीं है, पुरे मामले की जाँच चल रही हैl