झाड़फूंक से परेशान व सम्पति हड़पने को दो सागे भाईयों ने सुपारी किलर से करा दी थी फिरोज अंसारी की हत्या
टीएचटी रिपोर्टर पटना। मोनिर कॉलोनी फुलवारीशरीफ 36 वर्षी मो. फिरोज अंसारी हत्या मामले में उद्दभेदन दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने दिया। फिरोज अंसारी की हत्या सागे भाई फिरदौस व अफरोज अंसारी ने सुपारी किलर को सुपारी देकर हत्या कराया था। इस मामले में एक सुपारी किलर शौरभ सिंह उर्फ राहुल कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है। दूसरा रवि सिंह फरार है। वहीं दोनों सगे भाई की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि फिरोज अंसारी हत्या मामले में नेउरा ओपीध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी थी। वहीं इस मामले में जांच शुरू हुई। वहीं मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू हुई। जांच के दौरान एक मोबाइल भी मिला। इसके बाद इस हत्या मामले में राज खुलना शुरू हो गया। इसके बाद एक के बाद एक कर तीन लोगों को हिरासत में ली गयी। जिसमें सुपारी किलर मृतक के दो सगे भाई की भी गिरफ्तारी हुई। वहीं मृतक के दोनों भाईयों से जब सख्ती से पुछताछ हुई तो इस दौरान अपने भाई की हत्या कराने की बात को स्वीकार किया। पुछताछ में मृतक के सागे भाई फिरदौस व अफरोज ने कहा कि मेरा भाई पेंट पुचाड़ा का काम करता था, लेकिन इस दौरान वह झाड़ फुंक का काम भी शुरू कर दिया था। इसके झाड़फुंक के वजह से हमलोगों के पूरे परिवार परेषान रहते थे। साथ ही संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी को लेकर अपने भाई फिरोज के हत्या के लिए अदलीपुर निवासी शौरभ सिंह व रवि सिंह को पांच लाख रुपया सुपारी में तय किया था। 2 लाख 80 हजार रुपया खाता में ट्रांस्फर किया था। फिलहाल फिरोज अंसारी हत्या मामले में सुपारी किलर शौरभ सिंह उर्फ राहुल की भी गिरफ्तारी हो गयी है। चौथा रवि सिंह फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बीते माह फुलवारीषरीफ के मोनिर कॉलोनी निवासी खुर्षिद अंसारी के पुत्र मो. फिरोज अंसारी की नेउरा धुरिचक रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ी में हत्या कर फेंक दी गयी थी। इस मामले में भाई के ही बयान पर नेउरा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। वहीं हत्या में भी दो सगे भाई ही साजिशकर्ता निकल गया।