
पूर्व IPS अधिकारी मो. अब्दुल्लाह और समाजसेवी अमजद हसन जन सुराज पार्टी का दामन थामे
पीके बोले- भाजपा की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था को गांधी की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था ही हरा सकती है
पटना (टीएचटी)। जन सुराज पार्टी गठन के 6 महीने के भीतर ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग जन सुराज से जुड़ रहे हैं जो बिहार के बेहतर भविष्य और विकास में योगदान देना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व IPS अधिकारी मो. अब्दुल्लाह और समाजसेवी अमजद हसन जन सुराज परिवार में शामिल हो गए हैं। मो. अब्दुल्लाह और अमजद हसन जी को जन सुराज में शामिल करवाने के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्य की शक्ति है कि उस पर कितना भी कीचड़ फेंके, सत्य नहीं बदलता। समय के साथ बिहार में भी लोग यह समझने लगेंगे कि उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए कौन सी पार्टी और व्यवस्था सही है।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था को गांधी की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था ही हरा सकती है। जन सुराज बिहार में चुनाव लड़कर सत्ता में काबिज होने का अभियान नहीं है, यह आजादी से पहले जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी उस तरह की व्यवस्था को पुनर्जीवित करने का अभियान है।