पूर्व सांसद डाॅ. शहाबुद्दीन के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। युवा समाज सेवी इरशाद रजा और पटना के सभी युवाओं ने यह मांग किया है कि पूर्व सांसद की मौत की जांच हो, वहीं सभी युवाओं का कहना है कि पूर्व सांसद की मौत नहीं साजिसन हत्या की गयी है। इरशाद रजा सैम ने आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद की मौत एक बड़ी राजनितिक साजिस है। इस साजिस में कई बड़े नाम भी शामिल है। इनमें जेल प्रशासन, हॉस्पिटल प्रशासन और सरकार की मिली भगत है। पूर्व सांसद तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में थे, जहां परिंदे भी पर नहीं मार सकता, तब उन्हे कोरोना संक्रमण कैसे हुआ। उन्हें दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया जहां पहले से ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज का इलाज चल रहा था। एक तरह से यह हत्या है। कोरोना के आड़ में पूर्व सांसद की हत्या हुई है। इसकी जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। अगर जांच नहीं हुई तो आने वाले समय में हमलोग इसके लिए सड़क पर उतरेंगे।