
पूर्व सांसद राम कृपाल यादव मिले पीड़ित परिवार से
पटना/फुलवारी शरीफ (टीएचटी) l जानीपुर नगवां में एक बच्ची और एक बच्चा का जला कर हत्या मामले में पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पीड़ित परिवार से मिले, और पूरी घटना की जानकारी लिए, घटना स्थल को देखे, साथ ही तत्काल पटना एसएसपी को कॉल लगा कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग किये, वही राम कृपाल यादव ने कहा की मैं ज़ब से सांसद रहा यह इस इलाके की पहली भयवह घटना है, दिन दहाड़े इस तरह की घटना, दो मासूम को इस तरह से जिन्दा जला करl
हत्या कर दी गई, यह हृदय विदारक घटना है, यह दुःख हर लोगों को झाँकझोर दिया, एसएसपी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें l वही दूसरी ओर गणेश कानू, उधम एवं ब्यवसाय आयोग बिहार सरकार के सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष दानापुर मोहन शरण कानू,समाज सेवी, मधेश्वर प्रसाद चन्दन गुप्ता, अवधेश साव पीड़ित परिवार से मिले l जिसमे हर संभव मदद का भरोसा दिया! तथा प्रशासन से बातचीत कर के अपराधी को सजा दिलाने की बात कहें l