Today Hind Times

post

बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने कहा-पारस हाॅस्पीट बिहारवासियों को वरदान के स्वरूप है



टीएचटी रिपोर्टर पटना। बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने रविवार को कहा कि पारस हॉस्पिटल पटनावासियों के साथ बिहारवासियों को वरदान के स्वरूप में है, सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो रही है। इस परिस्थिति में है मात्र पारस हॉस्पिटल लोगों को सेवा देने में सक्षम है। परंतु कुछ दिनों से पारस हॉस्पिटल के खिलाफ सोची समझी रणनीति के तहत लोगों में भ्रम फैलाने की चेष्टा की जाती है। तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन मुसीबत में चाहे डेंगू महामारी का समय हो अथवा कोरोना महामारी से मुक्ति का मामला हो, संकट के समय पारस हॉस्पिटल ही सभी लोगों को साथ दिया। मैंने स्वयं भी पारस हॉस्पिटल में भर्ती रहा हूं। इलाज करवाया हूं, इसलिए पारस हॉस्पिटल की व्यवस्था को जानता हूं,  डॉक्टरों , कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों को देखा हूं सउनके व्यवहार को जानता हूं। इलाज के लिए हाॅस्पीट है। पैसा भी बहुत ही मार्जिनल है,  लेकिन साजिश के तहत बदनाम करने के नीयत से हमेशा कुछ न कुछ लोग प्रयास करते रहते है। विधि व्यवस्था का भी समस्या खड़ा करना चाहता है। राज्य ’सरकार को सुरक्षा देना चाहिए’ हाॅस्पीटल चलती रहे यही हमारी कामना है।