भोजपुर में नहाने के दौरान गड्ढे में चार सहेलियां डूबी, तीन की मौत
- एक को बचाया गया, गंभीर हालत में पीरो सीएचसी में कराया जा रहा इलाज
- पुलिस ने तीनो शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- हसन बाजार ओपी क्षेत्र के कातर गांव के पचमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना
आरा टीएचटी रिपोर्टर। भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत कातर गांव के पचमा रेलवे क्रासिंग के समीप गड्ढे में चार सहेलियां डूब गई। इनमें तीन की मौत हो गयी। जबकि एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीरो सीएससी लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत बच्चियो में कातर गांव निवासी मनोज कुमार सोनी की 14 वर्षीया पुत्री सुनैनी कुमारी, इफजात अंसारी के 11 वर्षीया पुत्री रजिया खातून एवं शहाबुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नरगिस खातून है। जबकि उसी गांव के रोजिद अंसारी की पुत्री अंजुम खातून की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारो सहेलियां हर रोज बधार में बकरी चराने साथ में जाती थी। आज दोपहर वह चारों बकरी चराने के लिए बधार गई हुई थी। इसी बीच वह कातर गांव के पचमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप गड्ढे में नहाने चली गई। जहां नहाने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण वह चारों उसमें डूब गई। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। हालांकि ग्रामीण अभी पहुंच रहे थे, तभी तीन की मौत हो गई थी।जबकि एक को ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीरो सीएससी ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद मृत बच्चियों के घरों एवं पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।