पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा और दोस्त ने ही दाग़ दी तीन गोली
पटना (टीएचटी )। फुलवारीशरीफ के नहरपूरा मोनीर कॉलोनी मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार हत्या कर दी। अचनाक गोली चलते देख और इसकी आवाज से अफरा तफरी का माहौल बन गया था, आने जाने वाले लोग इधर उधर भागने लगे थे, हत्या करने वाले सभी दोस्त ही थे, मृतक नहरपूरा निवासी मो. फिरोज कंगाली के पुत्र सीबू (26) था। वर्तमान में वह इसापुर अपार्टमेंट में रहता था। घटना शुनिवार शाम 5.10 बजे की है। घटनास्थल से दो खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, सीबू भी आपराधिक प्रवृति का था। वह कई बार जेल भी जा चूका था।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सीबू अपने पुराने घर के पास एक दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइक से पांच लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने सीबू को तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गोलीबारी से पहले सीबू और अपराधियों के बीच मारपीट व हाथवाही भी हुई। इसके बाद सीबू पैर पकड़कर माफी मांगते रहा, लेकिन अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी सभी इसापुर पुल की ओर से आया था और रानीपुर के तरफ भाग निकला हैl
घटना की सुचना मिलते ही फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार, थानेदार मसूद अहमद हैदरी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच छानबीन की। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया।
चार भाई में था बड़ा : सीबू चार भाई में सबसे बड़ा था। वह पलंबर मिस्त्री का काम करता था। वह हत्या समेत कई मामलों में जेल भी जा चूका था। उसका पूरा परिवार इसापुर में सरकारी अपार्टमेंट में रह रहा था। वह हर दिन नहरपूरा में आकर बैठता उठता था। शनिवार को भी वैसे ही एक दुकान पर बैठे हुए था।
मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज : सीबू हत्या मामले में, सीबू के भाई सौदागर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें नेहाल, टेनी, अमीर व सद्दाम पर हत्या का आरोप लगाया गया हैl
शरत आरएस ,सिटी एसपी,पटना पश्चिमी : हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सीबू का भी आपराधिक इतिहास था। वह हत्या, समेत कई मामलों में वांटेड था और जेल भी चूका था।