इमारत-ए-शरिया द्वारा संचालित अस्पताल बनेगा हाईटेक, शुरू होगी इमरजेंसी सेवा
- मौलाना शिबली कासमी ने कहा-अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहब के हर सपनों को किया जायेगा पूरा
टीएचटी रिपोर्टर पटना। बिहार, झारखंड व ओड़िसा के मुस्लिमों का सबसे बड़ा एदारा इमारत-ए-शरिया द्वारा संचालित मौलाना शज्जाद मेमोरियल हाॅस्पीटल अब जल्द ही इमरजेंसी सेवा, डायलिसिस, एमआरआई की सुविधा भी चालू करेगी। इमारत-ए-शरिया द्वारा संचालित अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू करने की तैयारी पूरे जोर से चल रही है। गिरिडीह में खरीदी गई दो एकड़ जमीन पर भी जल्द ही भव्य अस्पताल का भवन निर्माण होगा। उक्त जानकारी इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना मो. शिबली कासमी ने दिया। साथ ही कहा कि कोरोना काल मंे भी आम दिनों के तरह अस्पताल खुला हुआ रहा। अस्पताल को पूरे तरह से हाईटेक बनाया जायेगा। डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ व एम्बुलेंस चालक लगातार दिन रात एक कर सेवा में जुटे हुए रहे। प्रत्येक दिन इलाज होती रही। मौलाना शज्जाद मेमोरियल हाॅस्पीटल के तीन एम्बुलेंस चालक को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले तीन एम्बुलेंस चालक मंे मो. कमरुद्दीन, हाजी बकार व मो. अमीर है। यह सम्मानित मुझे और अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. निसार अहमद के द्वारा की गयी। साथ ही कार्यवाहक नाजिम ने कहा कि जब पूरे कोरोना काल में अपने नहीं छू रहे थे, तब यह तीनों एम्बुलेंस चालक कोरोना मरीजों को अस्पताल तो मरने वालों को कब्रिस्तान व श्मशान पहुंचा रहे थे। अपने परिवार बच्चों सभी से दूर होकर सेवा में जुटे रहें। इनके जज्बे को सलाम है। अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहब के हर सपनों को इमारत-ए-शरिया पूरी करेगी।