बचपन का प्यार को पाने के लिए पत्नी प्रेमी संग मिल इंजीनियर पति को मार डाला
टीएचटी रिपोर्टर पटना। ऐसा हर कोई सोच कर सकते में पड़ जा रहा है जब कोई महिला अपने बचपन के प्यार को पाने के लिए अपने ही सुहाग को मिटा देती है, हत्या कर देती है। यानि महिला अपने आशिक के प्यार में इतना पागल थी कि दो बच्चे में से एक बच्चा उसके प्रेमी का तो एक पति का है। पति और प्रेमी के बीच में वह प्रेमी को चुनना पसंद करती है और पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार देती है। यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकिकत है। बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी प्रेमी संग मिलकर अपने ही इंजीनियर पति की हत्या कर दी थी। यह घटना दो मई 2022 की है। इस हत्याकांड का उद्भेदन शनिवार को फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार द्वारा किया गया। एएसपी मनीष कुमार ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि फुलवारीशरीफ के ताज नगर में ईंद से ठिक एक दिन पहले इंजीनियर मो. जफरूद्दीन के कूकर सिर को कूच कर हत्या कर दी गयी थी। यह सिर्फ शहनाज परवीन अपने छठी क्लास के प्यार को पाने को प्रेमी संग मिलकर इंजीनियर पति मो. जफरूद्दीन का हत्या ने कर देती। जो पति शहनाज परवीन के एक-एक खुषियां का ख्याल रखता था, अपनी पत्नी और बच्चे के लिए विदेष में रहकर पैसा भेज कर मकान और जमीन खरीदा था। हत्या में इस्तेमाल किया गया एक पांच लिटर का प्रेशर कुकर जिसपर खुन लगा हुआ था, जिसका पेंदी एवं बाहरी किनारा पिचका हुआ, 7 मोबाईल, कई जमीन व संपति का कागजात भी बरामद हुई है। पुछताछ के बाद शहनाज परवीन ने अपने पति के हत्या के बात को स्वीकार की, जिसके बाद शहनाज परवीन और इसके छठी क्लास के प्रेमी कमाल उर्फ नन्हें पिता नेहाल बौली मोहल्ला फुलवारीशरीफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी मनीष कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस ने घटनास्थल के अबलोकन, उपलब्ध घटनास्थलीय साहय, जख्म की प्रकृति तथा परिवारवालों के हाव-भाव तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से कांड का अनुसंधान विशेष टीम के द्वारा प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में मृतक की पत्नी (वादिनी) के पास मौजूद सभी मोबाईल का सीडीआर का विश्लेषण, टावर लोकेशन की विवेचना तथा घटना के पूर्व घटना के समय, घटना के बाद की गतिविधि की विवेचना व सत्यापन किया गया तो पाया गया कि मृतक की पत्नी एक सीम नंबर से प्रतिदिन और बहुत देर-देर तक बातचीत कर रही है और घटना के समय भी वह नंबर घटनास्थल पर ही मौजूद पाया गया। इसके बाद उस नंबर कर सत्यापन करके उसकी विवेचना की गयी तो पता चला कि वह नंबर किसी मो. कमाल उर्फ नन्हे के नाम से है। मृतक की पत्नी शहनाज परवीन का प्रेम संबंध छठी क्लास (6) से नन्हे उर्फ कमाल, पिता - मो. नेहाल, बौली मोहल्ला, फुलवारीशरीफ के साथ था। जिसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हुई तो वह इन दोनों को स्कूल से नाम कटाकर निकाल दिये थे। जिसके उपरांत नन्हे उर्फ कमाल मदरसा में पढ़ने चला गया और शहनाज घर पर से ही पढ़ने लगी। फिर भी दोनों में प्रेम संबंध बरकरार रहा। शहनाज परवीन की शादी 15 वर्ष के अवस्था में वर्ष 2006 में इनके माता-पिता के द्वारा अभियंता जफरूद्दीन (उम्र 40 वर्ष) के सम्पन्नता के कारण समझा-बुझा कर इनपर दबाव डालकर कर दिया गया।
फिर भी दोनों में प्रेम संबंध बरकरार रहा। जफरूद्दीन वर्ष 2002 से दुबई स्थित जद्दा में इलेक्ट्रिक अभियंता के पद पर कार्यरत थे, जो एक वर्ष में एक माह के लिए अपने घर आते थे। इसी बीच महिला शहनाज परवीन एक माह अपने पति के साथ रहती थी बाकी दिनों में अपने प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल के साथ संबंध बनाये रखती थी। इन सब बातों की जानकारी इनके पति अभियंता जफरूद्दीन को थी, जो कई बार अपनी पत्नी को समझाने-बुझाने का प्रयास किये परन्तु वह नहीं मानी। इसी बीच कोरोना काल में जफरूद्दीन इंडिया में ही रहकर कार्य करने लगे। पत्नी शहनाज परवीन को अपने प्रेमी से मिलने में कठिनाई होने लगी। जिसके उपरांत वह अपने प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल के दबाव में आकर अपने पति से तालाक/ खुल्ला देने को कहने लगी, लेकिन इनके पति जफरूद्दीन इसके लिए तैयार नहीं हुए, फिर भी दोनों मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते रहे एवं लुक-छिप कर आपस में मिलते रहे। यह प्रक्रिया चलती रही । एक मई 2022 को ईद के मनाने के लिए जफरूद्दीन अपनी पत्नी शहनाज परवीन एवं बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश से फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर आये थे। घटना के दिन संध्या 8 बजे जफरूदीन अपने बड़े बेटे अब्दुल जफर (उम्र करीब -12 वर्ष) को लेकर ईद के खाने-पीने का सामान एवं एसी का पाईप लाने हेतु मार्केट गये हुए थे। तभी इसी बीच अभियंता जफरूदीन की पत्नी शहनाज परवीन अपने प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल से बातचीत कर घर पर बुलाई और साजिश रची। समय रात्रि करीब 10 बजे जफरूदीन अपने पुत्र के साथ घर पर आये तो शहनाज़ परवीन अपने प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल को घर में छुपा दी। जब जफरूदीन अपनी पत्नी शहनाज परवीन एवं दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर सो गये तो समय करीब 2 रात्रि बजे के आसपास नल से पानी गिरने की आवाज को सुनकर जफरूद्दीन वहां पहुंचा सो देखें कि एक व्यक्ति जिसका नाम नन्हे सर्फ कमाल है जो छिपा हुआ है। दोनों में गाली गलौज एवं हातापाई होने लगा तभी शहनाज परवीन भी वहां आ गई और प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल एवं प्रेमिका शहनाज परवीन साथ मिलकर साजिश के तहत मारपीट करते हुए वहां रखे प्रेशर कुकर से जफरूदीन के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुछताछ में शहनाज परवीन एवं नन्हे उर्फ कमाल के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया गया है। मृतक के बेटो के द्वारा भी घटना को देखा गया है। जिसकी पुष्टी मोबाईल एवं सीडीआर के अवलोकन से होती हैं।
पति के हत्या पुलिस को सुनाई थी झुठी कहानी : शाहनाज परवीन अपने इंजीनियर पति मो. जफरूद्दीन के प्रेमी संग मिलकर हत्या के बाद झुठी कहानी गढ कर पुलिस को सुनाई थी। हालांकि उसी समय हाव भाव से पुलिस ही नहीं आम लोगों को भी शक हो गया था कि इस घटना में पत्नी ही शामिल है। मृतक की पत्नी तथा परिवारवालों द्वारा लूट के क्रम में अज्ञात लुटेरों द्वारा मृतक की हत्या कर देने की बात कही गयी थी। पत्नी ने यह भी पुलिस को कहानी सुनाई थी कि लुटेरा मेरा सोने का चैन भी लूटकर भागने की बात कही थी।