Today Hind Times

post

पटना में प्रेमिका को मेडिकल संचालक ने दौड़ा क़र गोली मारी

पटना (टीएचटी)l फुलवारीशरीफ थाना के पटना एम्स के सामने मां मेडिकल के मालिक नूकुल कुमार ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर दौड़ा क़र अपने प्रेमिका को गोली मार दी, गोली चलते ही एम्स के पास अफरा तफरी का माहौल बन गया था, गोली लगते ही युवती सड़क पर गीर गई, गोली पैर में लगी है, गोली मार मेडिकल संचालक फरार हो गया, जख़्मी युवती को आनन फानन में इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट कराया, और इसकी जानकारी फुलवारी थानेदार मसूद अहमद हैदरी को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच क़र पुरे मामले का जाँच किये, वही गोली मारने वाला मेडिकल मालिक नुकूल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटे हुई है, लेकिन जख़्मी युवती के प्रेमी मेडिकल संचालक नुकूल कुमार फरार है, पुलिस ने इस मामले में नुकूल के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है, जख़्मी युवती फुलिया टोला का बताई गई है, नुकूल का भी एम्स के ही बगल के मोहल्ले में घर बताया गया, बताया गया की नुकूल ने जिस युवती को गोली मारा है दोनों के बीच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा है, वही नुकूल शादी नहीं करना चाह रहा था, युवती शादी करने का दबाव बना रही थी, वही शुक्रवार की शाम पांच बजे के आसपास नुकूल के मेडिकल पर युवती गई थी, नोंक झोंक हुई, इस बीच बीच सड़क पर नुकूल ने प्रेमिका को गोली मार दिया और फारार हो गयाl लड़की के परिजनों भी शादी से नुकूल को इंकार करने पर अपने ही बच्ची को शादी से मना किये थे की विवाद क़र शादी नहीं करना, लेकिन जख़्मी युवती शादी के लिए नुकूल से ज़िद ठानी हुई थी, फुलवारी थानेदार ने कहा की मेडिकल संचालक और युवती में प्रेम प्रसंग था, परिवारवालों के अनुसार युवती शादी करना चाहती थी और मेडिकल संचालक नुकूल शादी नहीं करना चाहता था, इस में ही विवाद बढ़ा और मेडिकल संचालक ने गोली मारा है, लड़की खतरे से बाहर है, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैl