Today Hind Times

post

पटना में शिष्यों ने गुरु के जन्मदिन पर रक्तदान कर बेहतरीन मिसाल पेश किया

पटनाl यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिव्स पर किसान कोल्ड स्टोरेज, मुसल्लाहपुर हाट पटना में 12  अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाlजिसमें 273 रक्तविरो एवम रक्तवीरंगाओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर  का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित आर के सिन्हा सर, अंकुश सर एवम सीआईडी के (pb) डायरेक्टर  बीके चौधरी, एम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नेहा सिंह, निरामया ब्लड बैंक के डायरेक्टर राकेश रंजन जी  ने दीप प्रज्वलित करके किए।




उद्घटनाकर्ता मैं आये अतिथियों  ने कहा की, इस तरह के रक्तदान शिविर से बहुत असहाय लोगों को आसानी से मदद की जा सकती हैं। समाज के लोगों को इस तरह का कार्यक्रम हमेशा करते  रहना चाहिए ।यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम अभी तक 7 हजार से ज्यादा  असहाय पेशेंट लोगों को रक्त से मदद मिली हैंयूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के सदस्यअमरजीत कुमार, पुष्पलाता कुमारी , सत्यदीप पाठक, आमोद कुमार , राजेश गुप्ता, रंजना मेहता, फिरोज अख्तर,मुकुल चौधरी , राहुल आनंद, मनोज मंडल, राखी कुमारी, नईम खान,  प्रिंस सिंह , प्रेम , मनोज , पिंटू कुमार , एंकर रंजन जी, सुधांशु ,रवि मेहता, आलोक आजाद, अभिषेक मौजूद रहें।

post

पटना में शिष्यों ने गुरु के जन्मदिन पर रक्तदान कर बेहतरीन मिसाल पेश किया

पटनाl यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिव्स पर किसान कोल्ड स्टोरेज, मुसल्लाहपुर हाट पटना में 12  अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाlजिसमें 273 रक्तविरो एवम रक्तवीरंगाओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर  का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित आर के सिन्हा सर, अंकुश सर एवम सीआईडी के (pb) डायरेक्टर  बीके चौधरी, एम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नेहा सिंह, निरामया ब्लड बैंक के डायरेक्टर राकेश रंजन जी  ने दीप प्रज्वलित करके किए।




उद्घटनाकर्ता मैं आये अतिथियों  ने कहा की, इस तरह के रक्तदान शिविर से बहुत असहाय लोगों को आसानी से मदद की जा सकती हैं। समाज के लोगों को इस तरह का कार्यक्रम हमेशा करते  रहना चाहिए ।यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम अभी तक 7 हजार से ज्यादा  असहाय पेशेंट लोगों को रक्त से मदद मिली हैंयूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के सदस्यअमरजीत कुमार, पुष्पलाता कुमारी , सत्यदीप पाठक, आमोद कुमार , राजेश गुप्ता, रंजना मेहता, फिरोज अख्तर,मुकुल चौधरी , राहुल आनंद, मनोज मंडल, राखी कुमारी, नईम खान,  प्रिंस सिंह , प्रेम , मनोज , पिंटू कुमार , एंकर रंजन जी, सुधांशु ,रवि मेहता, आलोक आजाद, अभिषेक मौजूद रहें।