राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर में मजदूर को गोलियों से भूना
टीएचटी रिपोर्टर पटना। राजधानी पटना के राममकृष्णा नगर के खेमनीचक में बेखौफ अपराधियों ने मजदूर को गोलियों से भूना डाला। एक साथ तीन-तीन गोलियां 61 वर्षीय बुजुर्ग में उतार दिया। इस दौरान बुजुर्ग मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हत्या की सूचना पर पहुंचे रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने मामल की छानबीन शुरू कर दिये है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। यह घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नो बजे की है। मृतक की पहचान खेमनीचक निवासी 61 वर्षीय सकलदेव साह के रूप मंे हुई। सकलदेव साह का पुष्तैनी गांव जहानाबाद के आदमपुर में हुआ। खेमनीचक में अपने पूरे परिवार के साथ रहकर खूद पटना में ही मजदूरी व पत्नी सब्जी बेचती है।
बाइक सवार बदमाषों ने हत्या घर से कुछ ही दूर पर कर आराम से भाग निकला। मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सकलदेव के तीन पुत्री व एक पुत्र है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना से उग्र होकर कहा कि राजधानी पटना में इनदिनों अपराधी पूरे तरह से बेलागाम हो चुका है। एक घटना का मामला शांत होता है नहीं कि दूसरी घटना घट रही है। पटना पुलिस अपराधियों पर सिकंजा कसने में इनदिनों पूरे तरह से विफल साबित हो रही है। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि सकलदेव पर ही पूरा परिवार था। अब पूरा परिवार बिखर जायेगा। दो बेटी की शादी नहीं हुई है। इनदोनों की पूरी ही दुनिया उजड़ सा गया है। इन दिनों पूरे राजधानी की हालात यह बनी हुई है कि कब किसकी कहां हत्या हो जाये, कहना मुष्किल है। बता दें कि शुक्रवार बिहटा में भी दवा कारोबोरी को गोली मार दी गयी है।