दुल्हिन बाजार थाना का दारोगा महिला से करता था दुष्कर्म, फुलवारी पुलिस ने की गिरफ्तार
पटना (टीएचटी)l दुल्हिन बाजार थाने में तैनात दारोगा रामकृष्ण सिंह को विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में फुलवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामला का चर्चा पूरे इलाके में रहाl ब ताया गया की एक विवाहिता महिला ने दारोगा पर दुष्कर्म और अपहरण का आरोप लगाते हुए फुलवारीशरीफ थाना में लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने कहा कि जब उसने दारोगा का विरोध किया तो उसने धमकी देकर अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाया। उसकी हरकत से तंग आकर पति को घटना की जानकारी दी। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विवाहिता ने थाने में बताया कि कुछ माह पहले पिताजी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में मालसलामी थाना में तैनात दारोगा रामकृष्ण सिंह कांड के अनुसंधानकर्ता थे। उनसे भेंट हुई तो उन्होंने मदद का आश्वासन देते हुए झांसे में लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाना शुरु कर दियाl इसका विरोध महिला ने की तो दारोगा उसे कई तरह से धमकी देकर अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। उसकी हरकत से तंग आकर पति को घटना की जानकारी दी।
महिला के पति ने आरोपित दारोगा रामकृष्ण सिंह की पत्नी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। पत्नी ने आश्वासन दिया कि आरोपित रामकृष्ण सिंह अब ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वह कुछ दिनों बाद फिर धमकी देने लगा। दारोगा का स्थानांतरण दुल्हिन बाजार थाने में हो गया। दुल्हिन बाजार थाने में स्थानांतरण हो जाने के बाद दारोगा रामकृष्ण सिंह विवाहिता को धमकी देते हुए कहने लगा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहे, नहीं तो हत्या करा देंगे। बुधवार को आरोपित दारोगा विवाहिता के घर पहुंच गया और धमकी देते हुए जबरन साथ चलने का दवाब बनाते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया। एम्स गोलम्बर के समीप लोगों ने महिला को रोते हुए देखा तो बाइक रुकवा दी। फिर भी महिला को जबरन ले कर दारोगा ले जाना चाह रहा था तो इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दारोगा और विवाहिता को साथ ले गई और दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गयाl