Today Hind Times

post

पटना के बेउर में बड़ी घटना : अंडरग्राउंड निर्माणधिन नाले में उतरे दो मजदूर की मौत


  • सोमवार को दोपहर चैम्बर को खोल नाले में उतरे थे मजदूर

टीएचटी रिपोर्टर पटना : राजधानी पटना के बेउर में सोमवार को दो मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान इकबाल व दूसरा इदरीस मुर्सीदाबाद निवासी के रूप में हुई है। दोनों एलएनटी द्वारा हो रहे बेउर में अंडरग्राउंड नाले निर्माण में मजदूर का काम करता था। सोमवार को दोपहर बेउर जेल स्थित निर्माणधिन नाले का प्टेल को खोल नाले में उतरा था। वहीं इसी दौरान उतरे इदरीस गौस के वजह से बेहोश हो गया, इसके बाद बचाने के लिए उतरे दूसरे मजदूर इकबाल भी बेहोश हो गया। वहीं अन्य साथियों ने जब हो हल्ला किया तो आसपास के लोग व एलएनटी के अन्य लोग जुटे। जिसके बाद नाले में पानी डाल कर गैस को कम किया गया। इसके बाद दोनों बेहोश मजदूर को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेउर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एलएनटी के अधिकारियों के लापरवाही से यह घटना हुई है। मजदूरों को जो सेफ्टी किट मिलना चाहिए वह भी नहीं था। अगर नाले के अंदर मजदूर को काम के लिए उतारा गया तो काफी दिनों से बंद चैंम्बर को खोलने के साथ ही मजदूर को इंजीनियर नाले में उतार दिया। इससे यह घटना हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।