Today Hind Times

post

आधार का टेंडर खुलने से पहले ही कई कम्पनियां का दावेदारी

पटना। शिक्षा विभाग द्वारा आधार के लिए ई-टेंडर निकाला गया था। जिसमें कई कंपनियों द्वारा टेंडर भरा गया है। हालांकि टेंडर खुलने से पहले ही कई कम्पनियां अपने-अपने दावेदारी कर रही है। पहले से मार्केट में इसकी चर्चा पूरी जोर से है। Urmila International pvt, Gujrat Infotech, Nevea Tech का नाम बाजार में काफी तेजी से चल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर वाट्सप तक तीनों का नाम तेजी से चल रहा है। वहीं कुछ लोग तो आधार सेंटर देने के लिए सोशल मीडिया पर अभी से संपर्क साधने के लिए नंबर तक दिये हुए है। इसमें पूरी कहानी यह है कि आखिर टेंडर खुलने से पहले ही यह कम्पनियां अपनी-अपनी दावेदारी में कैसे लगे हुए है, और मार्केट में इन कम्पनियां का नाम कैसे आया। इससे यह साबित हो रहा है कि कहीं इसके टेंडर में विभाग के अधिकारियों के मिली भगत के वजह से कुछ खेला तो कहीं नहीं चल रहा है। फिलहाल अगर ऐसा है तो इस मामले में गंभीरतापूर्ण जांच होनी चाहिए। साथ ही इससे तो टेंडर के कमेटी में जितने लोग हैं, उन पर सवाल उठ रहा है। हालाकि इस मामले में विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।