छपरा के दिघवाड़ा में बैंक के कैशियर से लाखों की लूट
- लूट के दौरान एक व्यक्ति को मारा गोली
- दो बाइक पर चार की सख्या में था हथियार से लैस लुटेरा
- घटना के बाद पूरे इलाके में है दहशत का माहौल
- दो लोगों को गोली लगने की है सूचना
- सोमवार को दिनदहाड़े दी गयी घटना को अंजाम
- छपरा का दिघवाड़ा की घटना
टीएचटी रिपोर्टर छपरा । छपरा के दीघवारा बाजार के बस स्टैंड स्थित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस के कैशियर को गोली मारकर लगभग 9 लाख 49 रुपये की लूट ली गई। अपराधी बाइक सवार थे। लूट के दौरान आठ से दस राउंड लुटेरे ने गोलियां बरसाई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घटना वाला स्थल भीड़भाड़ वाले इलाका है। लुटेरे घटना को अंजाम देते रहे और लोग मूर्कदर्शक बने हुए रहे। पैसे लूटने के बाद आराम से लुटेरे फरार हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त बैंक का कैशियर पैसा लेकर दिघवरा स्थित एक बैंक में जमा करने जा रहा था इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने हथियार के बल उससे पैसा लूट लिया। इस घटना में उत्कर्ष माइक्रो फिनांस बैंक के एक कर्मी को गोली लगने की सूचना है। बगल से गुजर रहै एक युवक को भी गोली लगी है। दोनांे घायलों का इलाज दीघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद चिकित्सको ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से खोखा भी बरामद की गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी व बैंक कर्मी कुछ भी बताने परहेज कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहषत का माहौल बना हुआ है।