Today Hind Times

post

जानीपुर में दो मासूमों की हत्या पर मंत्री केदार गुप्ता ने जताया शोक

फुलवारीशरीफ (टीएचटी) l  फुलवारी शरीफ प्रखंड के जानीपुर इलाके में हाल ही में एक बच्चा और एक बच्ची को जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद सोमवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे और शोक संवेदना प्रकट की।

मंत्री केदार गुप्ता ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने परिवार की दुखद स्थिति को समझते हुए आर्थिक व कानूनी मदद देने का भी भरोसा दिलाया।

इस दौरान मंत्री के साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी मौजूद रहे। भूसौला पंचायत के मिंटू मुखिया, दानापुर प्रखंड अध्यक्ष मोहन शरण कानू, कानू विकास संघ के प्रतिनिधि, मधेसिया वश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गंगा बाबू, दरियापुर के मुखिया जय कुमार, अवला पंचायत के मुखिया इंद्रभूषण और समाजसेवी रणधीर जी भी शोक जताने पहुंचे। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।