सांसद ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। पाटलीपुत्रा सांसद रामकृपालयादव के द्वारा जेके साइबर जोन कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया। संचालक देश दीपक और उमा कुमार सिन्हा द्वारा मुख्य अतिथि रामकृपाल यादव और संतोष तिवारी राज प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर जी को सम्मानित किया गया। गोनपुरा पंचायत में पंचायत में वाईफाई की सुविधा संचालित एवं अन्य आयुष्मान कार्ड, किसानों के हर समस्या का समाधान जेके साइबर जोन डिजिटल केंद्र द्वारा किया जाएगा यह बात पूर्व मंत्री सह पाटलीपुत्रा सांसद ने संबोधित के दौरान कहा। साथ ही यह भी कहा कि आधार बनाने की भी सुविधा उपलब्ध जल्द ही होगी और अन्य कार्यक्रम जैसे आयुष्मान कार्ड वितरण भी शुरू हो जायेगा।
'स्टेट हेड संतोष तिवारी ने कहा कि सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वस्थ कार्ड जिसमें 500000 की सुविधा प्रत्येक परिवार को इलाज के लिए प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में रवीश कुमार जिला महामंत्री ने बेब के खुलने से फायदा के बारे में बताया । पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि इसके आसपास के आम लोगो को अब सभी सुविधा एक छत के नीचे उपलब्ध होगा और प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नही परेगा एवं अन्य अतिथि गण का सम्मान समारोह भी किया गया।