Today Hind Times

post

सांसद रामकृपाल यादव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिले

टीएचटी रिपोर्टर पटना। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और पाटलीपुत्र के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान में लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। अपने सांसद निधि से एम्बुलेंसए ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर और शव वाहन की खरीदगी के लिए बिहार राज्य स्वास्थ समिति से जल्द अनुमोदन दिलवाने का आग्रह किया। मनेर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि दियारा इलाके में टीकाकरण अभियान नहीं चल रहा है। बुजुर्गो को काफी दूरी तय करना पड़ता है। 

सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि रोस्टर बनाकर बूथबार सरकारी स्कूल भवन में टीकाकरण किया जाय ताकि बुजुर्गों और महिलाओं को कम परेशानी होगी और टीकाकरण अभियान में तेजी भी आएगी। उन्होंने दानापुर और मनेर दियारा के इलाकों में अलग से टीकाकरण अभियान चलाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि पटना सहित  बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है। बेहतर इलाज के लिए ईएसआईसी बिहटा में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई गई है। मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगाया जा रहा है। कोविड केअर सेंटर चल रहे हैं।

उसके बाद सांसद ने फुलवारीशरीफ और खगौल नगर परिषद का दौरा किया। फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम के साथ समीक्षा बैठक किये। कार्यपालक पदाधिकारी से नगर परिषद के वार्डो में किये जा रहे सेनेटाइजेसन के बारे में जानकारी लिया। खगोल के सामुदायिक किचेन का दौरा किया। दानापुर के कोविड केअर सेंटर का भी दौरा किया। पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र का मामला स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार और पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणधीर यादव ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।