फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल की व्यवस्था पर भड़के सांसद
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 11- 14 अप्रैल तक देश में एक "टीका उत्सव " अभियान की शुरुआत की गई । इस अभियान के तहत रविवार को पाटलिपुत्रा के सांसद रामकृपाल यादव फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में covid -19 का टीकाकरण का निरीक्षण किया । जिसमें फुलवारीशरीफ अस्पताल के प्रभारी गायब थे। संसाद ने जिला पदाधिकारी को फोन कर सुचना दिया । यहां डाक्टर, स्टाप की कमी है। जिससे कारोना टीका लगाने में लोगों को दिक्कत हो रही हैं ।
संसाद महोदयजी covid -19 के टीका लगाने वाले सहजानंद प्रकाश सिंह, संतोष सिंह कुलदीप आरमेन्दर सिंह, लशमनिया देवी सैकड़ों फुलवारी प्रखंड के लोगों से मिले, हाल-चाल लिया ।मौके पर फुलवारी शरीफ नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष रमेश प्रसाद, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष अफताब आलम, पटना ग्रामीण जिला के कीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक शंकर प्रसाद गुप्ता, मंत्री अभिषेक कुमार, मनोज यादव आदि शामिल थे ।