Today Hind Times

post

पाकिस्तान बावली साहिब मंदिर को एक करोड़ से संवरेगा, हिंदुओं ने जताई खुशी


पाकिस्तान ने बावली साहिब मंदिर को पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ का राषि मंजूर की है, इसके बाद पाकिस्तान के हिंदुओं में काफी खुषी देखी जा रही है, पाकिस्तान अपने छबी में बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है, यह मंदिर का पुनर्निर्माण 64 साल बाद अब होगी। वर्तमान में मंदिर खस्ताहाल हाल बना हुआ था, पंजाब के नारोवाल जिले के जफरवाल कस्बे में यह मंदिर है, जिसे अब एक करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। बजट जारी होने के बाद वेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने बावली साहिब मंदिर में निर्माण का काम जेती से शुरू कर दिया है। वहीं ईटीपीबी पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों के रखरखाव के जिम्मेदार संस्था है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दुओं ने यह कहा कि यहां की सरकार सभी समाज को देख कर विकास की कार्य कर रही है, और सभी का सम्मान भी किया जा रहा है। पाकिस्तान के तब के और अब की सरकार में काफी बदलाव है।