पंचायत चुनाव 3 अगस्त से, ईवीएम से कराया जायेगा मतदान
टीएचटी रिपोर्टर दरभंगा। दरभंगा जिलाधिकारी ने जिले क¢ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना क्रमशः 03 अगस्त से शुरू हो जाएगा तथा चुनाव 10 चरणों में संपादित की जाएगी। इसक¢ लिए हर प्रखंड में कोषांगों का गठन कर लिया जाए। चुकी चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। इसको लेकर सभी जगह तैयारी अभी से ही शुरू कर दें। दरभंगा समारणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में 6 माह में 6 करोड़ व्यस्कों को टीकाकरण का माअभियान की सफलता को लेकर बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने का कि नगर निगम क्षेत्र में यह अभियान एक जुलाई से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 2 जुलाई 21 से चलाया जाएगा। एक जुलाई को नगर निगम क्षेत्र में 2 वार्डों में टीकाकरण किया जाएगा। इसक¢ लिए 6,500 डा¢ज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र को नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण की पूरी तैयारी कर लेने क¢ निर्देश दिये। प्रखंडों क¢ वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को 1 दिन पूर्व अपने आवंटित प्रखडों में जाकर टीकाकरण की तैयारी करवा लेने तथा टीकाकरण दिवस को अपने प्रखंड में रहकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने क¢ निर्देश दिये। इस अभियान में वैक्सिन कुरियर द्वारा टीकाकरण क¢न्द्र पर टीका पहुंचाया जाएगा। टीकाकरण क¢न्द्र क¢ लिए प्रतिनियुक्त एएनएम, वैक्सीनेटर सीधे अपने क¢न्द्र पर जाएगे, ताकि टीकाकरण में विलम्ब न हो। हर हाल में पूर्वाह्न 9 बज टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नलजल योजना क¢ अन्तर्गत वार्ड सदस्य को पलब्ध करायी जा रही राशि क¢ संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन कर लेने का निर्देश दिया गया। अनुरक्षक क¢ लिए 2,000 रूपये प्रतिमाह तथा लघु मरम्मति एवं बृह्त मरम्मति क¢ लिए कई प्रावधान बनाये गए हैं जिसे अच्छी तर से जान लें। जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों में अभी ही नल जल योजना की 66 योजनाएँ अपूर्ण हैं, जिनमें सदर प्रखंड क¢ 16, बहेड़ी क¢ 10, बेनीपुर क¢ 09, बादुरपुर क¢ 6 एवं सिहंवाड़ा क¢ 5 योजनाएं शामिल हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले क¢ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना क्रमशः 03 अगस्त से शुरू हो जाएगा तथा चुनाव 10 चरणों में संपादित की जाएगी। इसक¢ लिए हर प्रखंड में कोषांगों का गठन कर लिया जाए। चुकी चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। इसलिए ईवीएम रखने हेतु सभी प्रखंड में बज्रगृह बनेगा। इसकी तैयारी कर ली जाए। मतगणना चुनाव तिथि क¢ बाद ही किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सायक समार्त्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डाॅ. संजीव कुमार सिन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) अलका अम्रपाली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, सभी प्रखडों क¢ वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग क¢ संबंधित पदाधिकारी पस्थित थे। जानकारी के अनुसार बता दें कि संभावित पूरे बिहार मंे ही अगस्त में पंचायत चुनाव ईवीएस से की करायी जायेगी। इसको लेकर प्रषासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है।