
ब्लड कैंसर से ठीक हुए मरीजों का सम्मान, आधुनिकतम इलाज पर विशेषज्ञों की संगोष्ठी आयोजित
पटना (टीएचटी)। महावीर कैंसर संस्थान में रक्त कैंसर (ब्लड कैंसर) के उन्नत इलाज और नवीनतम तकनीकों की जानकारी को साझा करने के उद्देश्य से एक विशेष सेमिनार (सी.एम.ई) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लड कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुके 50 से अधिक मरीजों को सम्मानित किया गया। संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती अनिता कुणाल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मान स्वरूप मरीजों को पारितोषिक और अंगवस्त्र प्रदान किए गए। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों और स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में महावीर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने वैज्ञानिक सत्रों के आयोजन को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
सेमिनार की शुरुआत में संस्थान की चिकित्सा निदेशक एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डा० मनीषा सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि संस्थान रक्त कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हेमेटोलॉजिकल कैंसर के विभिन्न पहलुओं और उनके नवीनतम उपचार विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की।
महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह ने बताया कि संस्थान में पहले से ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा है और आगामी 15 अगस्त से एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट की शुरुआत की जाएगी, जो एक अत्याधुनिक पद्धति है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले वर्ष आचार्य किशोर कुणाल जी की पुण्यतिथि तक "महावीर कुणाल किशोर बाल कैंसर अस्पताल" की स्थापना कर दी जाएगी।
नयी दिल्ली से आये विख्यात बी.एम.टी विशेषज्ञ डा० राहुल भार्गवा ने सेमिनार में अप्लास्टिक अनीमिया पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि महावीर कैंसर संस्थान इस बीमारी के इलाज के लिए जल्द ही अत्याधुनिक सेटअप स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने संस्थान में एलोजेनिक बी.एम.टी. सुविधा शुरू करने में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
संस्थान के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डा० अविनाश उपाध्याय ने कहा कि ब्लड कैंसर के ए.पी.एम.एल टाइप का इलाज पूरी तरह संभव है और अब तक संस्थान में 20 से अधिक मरीज इस कैंसर से पूर्णतः ठीक हो चुके हैं।
सेमिनार में देशभर से आए अनेक प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया, जिनमें डा० अभिषेक राज (फरीदाबाद), डा० सिद्धार्थ शर्मा (दिल्ली), डा० मुकेश भारती (दरभंगा), डा० गौरव कुमार (मुजफ्फरपुर), डा० रिशु, डा० रूचि सिन्हा, डा० रश्मी सिंह, डा० दिनेश कुमार सिन्हा, डा० निशांत गौरव, डा० शेखर केशरी, डा० सी० खंडेलवाल, डा० अशोक कुमार घोष, डा० रीता रानी, डा० ऋचा चौहान, डा० अन्नु आदि प्रमुख रहे।कार्यक्रम में रोशन आरा, हिना आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह ने प्रस्तुत किया।