राष्ट्रपति एम्स पटना के प्रथम दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को होंगी मुख्य अतिथि
पटना (टीएचटी)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना का पहला दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर 2023 (गुरुवार) को आयोजित किया जा रहा है। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू बिहार दौरे पर 18 अक्टूबर को सबसे पहले 11ः35 में हवाई अड्डा पर आगमन होगा। इसके बाद 11ः40 में हवाईअड्डा पर गार्ड आॅफ आॅनर, 12ः20 बजे बापू सभागार में कृषि रोड मैप का उद्घाटन, 1.25 बजे राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी, 4.30 बजे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा दर्षन को जायेंगी। इसके बाद 19 अक्टूबर को सुबह मोतीहारी के लिए प्रस्थान करेंगी, शाम पांच बजे पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वहीं 20 अक्टूबर को सुबह गया के लिए प्रस्थान करेंगी, गया से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगी। दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह संस्थान परिसर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी, बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और भारत की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवार सम्मानित अतिथि के रूप में इस अवसर रहेंगे। दीक्षांत समारोह में संस्थान निकाय के सदस्य और बिहार तथा राज्य के बाहर के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे आईएनआई, एम्स के निदेशक और महत्वपूर्ण चिकित्सा और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति भी भाग लेंगे। एमबीबीएस, बीएससी, नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एमडी, एमएस, डीएम और एमसीएच कोर्स के कुल 244 छात्र को डिग्री मिलेगी। जिन 7 छात्रों ने एमबीबीएस और बीएससी में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। नर्सिंग पाठ्यक्रम और पीजी छात्र, जिन्होंने अंतिम परीक्षा में विशिष्ट अंक (75 प्रतिषत अंक और अधिक) प्राप्त किए हैं, उन्हें माननीय राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
कार्यक्रम शाम को 5ः00 से 8ः00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा और उसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा, जो दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी मेहमानों और छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दिन, संस्थान के सभी संकाय और एम्स पटना अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे जिसमें शैक्षणिक जुलूस, सभागार में बैठने की व्यवस्था, दीक्षांत समारोह की व्यवस्था और अन्य रसद सहायता शामिल हैं। इसलिए, वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों स्तरों पर कई डॉक्टर सीधे रोगी प्रबंधन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए एम्स पटना प्रशासन ने 19 अक्टूबर 2023 (गुरुवार) को पूरे दिन सभी ओपीडी और इलेक्टिव ओटी बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, जरूरतमंद मरीजों को आपातकालीन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर सेवाएं, आईसीयू और आपातकालीन ओटी 24ग्7 चलेंगे। इसलिए, जनता को सूचित किया जाता है और अनुरोध किया जाता है कि वे 19 अक्टूबर, 2023 (गुरुवार) को ओपीडी में नियमित जांच के लिए न आएं।