
जानीपुर कांड के विरोध में दूसरे दिन भी सड़क जाम, विधायक गोपाल रविदास धरने पर बैठे
पटना (टीएचटी)l जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां में गुरुवार को एम्स पटना में गार्ड के पद पर तैनात शोभा देवी की बेटी 15 वर्षीय अंजली कुमारी और 10 वर्षीय बेटे की जलाकर हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जानीपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। वही परिवार वालों में मतमी महौल बना हुआ रहा l
प्रदर्शन में फुलवारीशरीफ के विधायक कामरेड गोपाल रविदास खुद धरने पर बैठे। उनके साथ भाकपा-माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, राजद नेता प्रमुख ज्योति कुमारी, जिला परिषद सदस्य दीपक मांझी, शुभम कुमार यादव, रोहित कुमार, माले नेता साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, भोला चौधरी, ललीन पासवान, सीपीआई के राजकुमार शर्मा सहित कई नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि–घटना में शामिल आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी हो, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, लापरवाही बरतने वाले जानीपुर थानेदार को निलंबित किया जाएl
सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक उग्र लोग सड़क पर डटे रहे। सूचना पर पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर हालात को नियंत्रित किया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। थाना प्रभारी की कार्यशैली की भी समीक्षा की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया, हालांकि घटना के बाद पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर रहे हैं। स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि अब वे अपने बच्चों को घर पर अकेले छोड़कर काम पर जाने से भी हिचक रहे हैं।शाम 6 बजे घटना के विरोध में नगवां से बभनपुरा तक कैंडल मार्च निकाला गया और मृत मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई।
लोगों ने यह भी कहा की यह मामला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, जिसे लेकर लोगों की उम्मीदें अब प्रशासनिक कार्रवाई और न्याय पर टिकी हुई हैं।