
वक्फ संशोधन 2024 के विरोध में गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन, सरकार को बढ़ी बेचैनी
पटना (टीएचटी)l राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बुधवार को वक्फ संशोधन 2024 के खिलाफ बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन हुआ। पचास हजार से अधिक लोग शामिल हुएl इस प्रदर्शन में बिहार समेत देश के कई बड़े मुस्लिम संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ संशोधन 2024 को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए जमकर विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक बड़े पार्टियों का भी समर्थन भी मिला।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी इस धरने का समर्थन किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज की संपत्तियों पर नियंत्रण स्थापित करने की साजिश है। बामपंथी दलो ने भी समर्थन कियाl मुस्लिम सांगठनों में धरना प्रदर्शन में इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ और खानकाह रहमानी समेत कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों के नेता शामिल हुएl प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की धरोहर हैं और इस पर किसी भी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्फ संपत्तियाँ मुस्लिम समाज के पूर्वजों द्वारा दान की गई संपत्तियाँ हैं, जिनका उद्देश्य समाज के कमजोर व सभी वर्गों की भलाई करना था। चाहे किसी भी जाती धर्म से होl उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक लागू होने से शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, महिला केंद्रों और धार्मिक स्थलों से जुड़ी सदियों पुरानी वक्फ संपत्तियाँ नष्ट हो जाएंगी। इससे मुस्लिम समुदाय और अधिक गरीबी और अभाव में डूब जाएगा, जैसा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट में पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है। उन्होंने सरकार से इस संशोधन को तत्काल वापस लेने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस संशोधन को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बड़े बड़े उलमा शामिल हुए और अपनी बातों को धरना में रखेl पुरे तरह से शांतिपूर्ण तरीका से धरना दिया गयाl बता दे इस धरना से केंद्र और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी बेचैनी बढ़ा दी है, आने वालर कुछ ही माह में बिहार में विधानसभा चुनाव भी है, वही नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए बाम दल के नेताओं से कहते दिखे की बिहार men सबकुछ अच्छा चल रहा है, सब लोग में भाईचारा है, बिहार में मैंने काफी काम किया, सभी के लिए काम किया हूं और क़र रहा हूंl
साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमारी पार्टी हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी: लालू प्रसाद
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ गर्दनीबाग, पटना में वक्फ संशोधन विधेयक वापसी की मांग को लेकर आयोजित विशाल महाधरना को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमारा जो संकल्प है उससे हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे और देश में जो संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ वक्फ कानून लाया गया है उसकी वापसी के लिए आपके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। इस तरह के जो अलोकतांत्रिक कार्य केन्द्र सरकार कर रही है उसका विरोध मजबूती से किये जाने की आवश्यकता है और इस तरह के आन्दोलन को हमारा हमेशा समर्थन मिलता रहा है और मिलता रहेगा। इन्होंने कहा कि देश की गंगा जमुनी संस्कृति को भाजपा समाप्त करना चाहती है और उसमें जो भी दल उनके साथ खड़े हैं वो बेनकाब हो गये क्योंकि ऐसे लोग सत्ता के लिए भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं।
सत्ता रहे या जाये वक्फ संशोधन विधेयक की वापसी तक राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रखेगा: तेजस्वी प्रसाद यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक जो केन्द्र सरकार ने लाया है ये कहीं से भी कानून सम्मत नहीं है और इस बिल के खिलाफ आपलोगों का जो महाजुटान किया है इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं कि देश की संवैधानिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए एकजुट होकर धरना दे रहे हैं। हमारी पार्टी और नेता लालू प्रसाद हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं। लालू जी बीमार होते हुए भी आपलोगों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं यह बताने के लिए कि सत्ता रहे या जाय हमलोग इस बिल का लगातार विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। सदन से लेकर सड़क तक इस मामले को आगे बढ़ाते रहे हैं और आज विधान सभा में राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन ने हमारे नेतृत्व में जो कार्य स्थगन प्रस्ताव वक्फ संशोधन बिल के विरोध में लाया था उस पर सरकार विधान सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
तेजस्वी ने आगे कहा कि संविधान को मानने वाले और गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने में एकजुट रहें। और हमारी पार्टी हमेशा ऐसे असंवैधानिक कार्यों का विरोध किया है और करती रहेगी। जेपीसी में जब ये मामले आये तब भी हमारी पार्टी ने इस बिल का विरोध किया और इस बिल के खिलाफ सदन में भी हमारा विरोध जारी रहेगा।
इन्होंने आगे कहा कि जो सत्ता में हैं उन्हें इस आन्दोलन से एहसास करना होगा कि सत्ता से बड़ी देश और देश की संवैधानिक व्यवस्था है। जो दल सत्ता में बने रहने के मोह में इस बिल का समर्थन कर रहे हैं वो कहीं न कहीं देश की गंगा जमुनी संस्कृति को कमजोर करना चाहते हैं और बाबा साहब के संवैधानिक व्यवस्था को समाप्त करने वालो के साथ खड़े होकर देश को कमजोर करना चाहते हैं।
इन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाई में आप सभी अगर एक कदम आगे चलेंगे तो हमारी पार्टी आपके साथ चार कदम आगे चलने के लिए तैयार है। और इस बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं करने देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। इनकी साजिश देश को तोड़ने की है। वक्फ बिल के माध्यम से जो लोग वक्फ की संपत्ति हड़पना चाहते हैं उन्हें कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारते शरिया, जमीतुल उलमा ए हिन्द सहित सभी संगठनों के आन्दोलन के साथ खड़े हैं और रहेंगे। मुझे गर्व है कि हममें लालू जी का खून है और लालू जी ने कभी भी साम्प्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया। लालू जी आपलोगों के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। बीमार होने के बावजूद भी वो इस आन्दोलन में आपके साथ खड़े हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव धरना स्थल पर वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में आयोजित धरना में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी की ओर से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता राज्य कार्यालय से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनवर आलम के साथ धरना में शामिल हुए।
जिनमें प्रमुख रूप से राजद से अब्दुल बारी सिद्दिकी, उदय नारायण चौधरी, अली अशरफ फातिमी, महबूब अली कैसर, डॉ0 तनवीर हसन, रणविजय साहू, एआईएमआईएम से अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो0 नेहालुद्दीन, कारी मोहम्मद सोहैब, युसुफ सलाउदीन, शक्ति सिंह यादव, मो0 फारूक, एजाज अहमद, मुजफ्फर हुसैन राही, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, गुलाम रब्बानी, मो0 महताब आलम, मो0 अफरोज आलम, मो0 मुश्ताक अहमद, सुनील कुमार सिंह, प्रो0 चन्देशखर, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, मुन्नी देवी रजक, निरंजन राय, विजय कुमार मंडल, विनोद जायसवाल, सौरभ कुमार, डॉ0 अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, कुमर राय, सरदार रणजीत सिंह,उपेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, विधायक गोपाल रविदास सहित सैंकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के नेता और कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित थे।
फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता आफताब आलम ने पटना के गर्दनीबाग में आयोजित वक्फ बोर्ड संशोधन 2024 के खिलाफ धरने में भाग लिया। इस धरने में फुलवारीशरीफ से बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता भी शामिल हुए। जिसमें मो. मिन्हाज, शाह ज़ाहिद हुसैन, मो. अरशफ़, मो. मंसूर, मो. मुन्ना, मो. सोनू, मो. फारूख समेत बड़े संख्या में फुलवारीशरीफ से जदयू से जुड़े लोग शामिल हुए थे, सभी ने कहा की जहां भी इंसाफ की बात होगी वहाँ पार्टी से हट क़र भी खड़ा रहना चाहिएl समाज का भलाई के लिए हर लोगों आगे बढ़नी चाहिएl समाज रहेगा, इंसान रहेगा तब पार्टी रहेगाl वफय के सम्पति से हॉस्पिटल चल रहा, शिक्षण संस्थान चल रहा है, गरीबों का मदद किया जाता है, कोई भी धार्मिक संस्थान इतना मदद नहीं करता है, जितना वफय के सम्पति से हुए आमदनी से मदद किया जाता हैl इस लिए सरकार को भी चाहिए की इसमें छेड़छाड़ न करें, किसी का हक़ न मारेl