
राजधानी पटना के परसा में राजद नेता के पुत्र को मारी गोली
पटना (टीएचटी रिपोर्टर)l राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, शुक्रवार की रात फुलवारीशरीफ के राजद के वरिष्ठ नेता ध्रुब यादव के 38 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को गोली मार दी गई, मनीष कुमार को गोली जांघ में लगी है, गोली चलते ही अफरा तफरी मच गया था, वही आनन फानन में इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट कराई गई है, बताया गया की परसा बाजार थाना के कुरथौल गायत्री नगर में रामप्रवेश नामक व्यक्ति के पोते का बर्थडे पार्टी था, फुलवारीशरीफ राजद के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुब यादव के पुत्र मनीष कुमार निमंत्रण में गए हुए थे, भोजन के लिए जा रहे थे, इसी बीच किसी ने गोली मार दी मनीष कुमार को, गोली जांघ में लगते ही गिर पड़ा, हालांकि अफरा तफरी मच गया, इसका फ़ायदा उठाते हुए गोली मारने वाला बदमाश भाग निकला, गोली किसने मारा है यह अभी स्पस्ट नहीं हो पाया हैl फिलहाल परसा बाजार पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है, जख़्मी राजद नेता के पुत्र का इलाज के लिए पटना एम्स में देर रात भर्ती कराया गया हैl