Today Hind Times

post

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष, चालक समेत विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

पटना : समस्तीपुर जिले में महिला थाना की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ थाने का चालक गुड्डू कुमार भी पकड़ा गया है। इस कार्रवाई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।



गिरफ्तार चालक

मामला छातौन निवासी राजीव रंजन सिंह से जुड़ा है, जिन पर समस्तीपुर महिला थाना में एक महिला पूजा देवी द्वारा दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। राजीव रंजन का आरोप है कि यह झूठा केस था और वे बेकसूर हैं। थाने से उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया था।

धमका कर मांगी गई रिश्वत

राजीव रंजन सिंह का कहना है कि जब वह थाना में अपनी बात रखने पहुंचे, तो थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि,

"आपके ऊपर गंभीर धाराएं लग जायेगी, बेल नहीं मिलेगी, सालों तक जेल में सड़ जाओगे।"

इसके बाद उनसे ₹40,000 की रिश्वत की मांग की गई और कहा गया कि थाने के चालक गुड्डू कुमार से बात करें।

विजिलेंस से की शिकायत, रंगे हाथों पकड़े गए

रिश्वत की मांग से परेशान राजीव रंजन जब थाने से बाहर निकले, तो उन्होंने विजिलेंस का नंबर देखा और तुरंत पटना निगरानी विभाग से संपर्क किया। उन्होंने सारी बात बताई और लिखित शिकायत निगरानी थाना में दर्ज कराई।

विजिलेंस टीम ने प्री ट्रैप वेरिफिकेशन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद योजना के तहत राजीव रंजन ने चालक के माध्यम से 20 हजार रुपये दिए। जैसे ही रुपये थानाध्यक्ष और चालक के पास पहुंचे, विजिलेंस की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी निगरानी का बयान

राजेश कुमार निगरानी डीएसपी पटना ने बताया कि –

"राजीव रंजन से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला थानाध्यक्ष और उसके चालक ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच की गई। 10/07/2025 को शिकायत किया गया था, 18/07/2025 को थाना पर गए जहां राशि लेते पकड़ा गया l आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप बिछाकर उन्हें घूस लेते हुए पकड़ा गया।"

फिलहाल दोनों आरोपितों को निगरानी विभाग द्वारा पटना ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में महिला थाना की कार्यप्रणाली

इस घटना के बाद महिला थाना की कार्यप्रणाली और पुलिस की छवि पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे समय में जब पुलिस पर लोगों की सुरक्षा और न्याय का जिम्मा होता है, वहीं वर्दीधारी अफसर द्वारा रिश्वतखोरी जैसे गंभीर अपराध में लिप्त पाया जाना बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है। जांच जारी है, उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।