Today Hind Times

post

सासाराम: प्रेम प्रसंग में युवती को गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

सासाराम (रोहतास)। जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेम प्रसंग को लेकर एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान जैकी कुमार उर्फ़ लड्डू (निवासी–बोलिया) के रूप में हुई है। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। जैकी के पिता का कहना है कि उनका बेटा इस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की और उसके परिवार की ओर से इसके लिए लगातार मना किया जा रहा था। पिता ने बताया कि वे गांव में अपनी दुकान पर थे, तभी अचानक सूचना मिली कि उनके बेटे ने लड़की को गोली मार दी है।


युवती की मां 

वहीं घायल युवती की पहचान काजल कुमारी (निवासी–दलेलगंज, सासाराम) के रूप में हुई है। काजल दिवंगत उमेश शर्मा की पुत्री बताई जाती है। गोली लगने के बाद युवती को इलाज के लिए गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। वही दोनों के परिवार वालों में चीख पुकार मच गया है l

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस जांच के अनुसार, युवक ने पहले प्रेमिका काजल के सीने में गोली मारी और फिर कट्टा अपने सिर पर सटाकर ट्रिगर दबा दिया। मौके से एक देशी कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है।

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की।

घटना को लेकर मृतका की मां गायत्री देवी ने पुलिस को बताया कि वह मॉल में काम करती हैं। घटना के दिन वे घर से थोड़ी देर पहले ही बाजार के लिए निकली थीं। तभी सूचना मिली कि उनकी बेटी को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि जैकी उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता था। लेकिन उनकी बेटी ने साफ इंकार कर दिया था, क्योंकि युवक उनकी जाति का नहीं था और उसकी शादी कहीं और तय हो चुकी थी।

गायत्री देवी ने यह भी आरोप लगाया कि युवक अक्सर धमकी देता था—“अगर तुम मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।” इसी नाराज़गी में उसने युवती को बहला-फुसलाकर होटल बुलाया और कमरे के अंदर गोली मार दी, फिर खुद की भी जान ले ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। एक ओर युवक का परिवार अपने इकलौते बेटे को खोने से सदमे में है, वहीं युवती का परिवार अस्पताल में उसकी जिंदगी की दुआएं कर रहा है।